
जयपुर में असली चोर खपा गए माल, पुलिस के हाथ लगे खरीदने वाले तो हुआ ये चौंकाने वाला खुलासा
जयपुर। राजधानी जयपुर में अपराधियों के हौंसले बुलंद है। अपराधी चोरी कर रहें है और चोरी के माल को बाजार में खपा रहें है। जयपुर पुलिस के सामने एक ऐसा मामला सामने आया है कि जिसमें चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी के बाद आरोपियों ने बाजार में चोरी का सामान बेच डाला। इसके बाद पुलिस ने चोरी का सामान खरीदने वाले आरोपियों को जब गिरफ्तार किया तो जांच में सामने आया कि वह उन चोरों को नहीं जानते, जिनसे उन्होंने चोरी का सामान खरीदा।
यह भी पढ़ें : डेढ़ साल के बच्चे को लेपर्ड ने बनाया शिकार, हुई मौत
मामला शास्त्रीनगर इलाके का है। थानाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत ने बताया कि परिवादी रामजीलाल मीणा निवासी नेहरू नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें उसने बताया कि 25 जनवरी को सुबह तीन से चार बजे के बीच उसकी दुकान में चोरी हुई। चोर उसकी दुकान से तीन डीजे एम्प्लीफायर मशीन चोरी कर ले गए। वारदात के बाद पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम बनाई। बाजार में डीजे एम्पलीफायर का काम करने वालों पर नजर रखी गई। जिसके आधार पर सामने आया कि तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसमें आरोपी बिंदायका स्थित सिंवार निवासी विनोद कुमार घोसल्या, बगरू स्थित जयसिंहपुरा निवासी छोटूराम जाजोरिया, हरमाड़ा स्थित उदयपुरिया निवासी जितेंद्र वर्मा को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो सामने आया कि उन्होंने अनजान लोगों से सामान खरीदा है। पुलिस का कहना है कि बिना बिल के इन्होंने सामान खरीदा है। यह इस चोरी के सामान को बेचने की फिराक में थे। वहीं जिन लोगों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। उनकी तलाश की जा रहीं है।
Published on:
14 Feb 2023 05:55 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
