
स्कूल ने स्वेच्छा से लागू किया ड्रेस कोड
जयपुर। सरकारी स्कूलों के शिक्षक भी एक जैसे ही दिखें इसके लिए कई स्कूलों ने पहल की है। राजथानी जयपुर के भी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, विधानी सांगानेर ने इस तरह का नवाचार किया है। स्कूल की प्रिंसीपल कुमुद शर्मा ने बताया कि बच्चों को सिखाने के लिए शिक्षकों से बड़ा प्रेरणा स्रोत कोई दूसरा नहीं हो सकता है। शिक्षक निर्धारित ड्रेस कोड में आएंगे तो बच्चे भी उनसे यही अनुशासन सीखेंगे। उन्होंने बताया कि ड्रेस कोड स्कूल में स्वेच्छा से लागू किया गया है। सप्ताह में दो तरह का ड्रेस कोड लागू किया है। इसी तरह भीलवाड़ा जिले के लुहारीकलां स्कूल ने ड्रेस कोड की पहल की है। यहां भी शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड लागू किया है। यहां के शिक्षकों का कहना है कि शिक्षक और विद्यार्थी एक जैसी ड्रेस पहनकर आते हैं तो एक अलग ही नजारा लगता है।
पहले भी उठा ड्रेस कोड का मामला
भाजपा सरकार के समय में शिक्षकों के ड्रेस कोड का मामला उठा था। सरकार ने शिक्षकों का ड्रेस कोड लागू करने की कवायद शुरू की थी। इसके लिए एक कमेटी थी, बनाई गई थी, लेकिन उस पर शिक्षकों ने सहमति नहीं जताई। जिससे यह मामला ठण्डे बस्ते में चला गया।
मंत्री बोले ड्रेस कोई का कोई विचार नहीं
वहीं शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि सरकारी स्कूल में शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड लागू करने का सरकार का कोई विचार नहीं है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों से भी इस तरह की कोई बात सामने नहीं आई है। किसी ने किया है तो वह स्वयं के स्तर पर किया होगा।
Updated on:
01 Sept 2019 12:52 pm
Published on:
01 Sept 2019 12:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
