डीएसटी टीम और मुहाना थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर हथियारों से लैस होकर भूखण्ड पर कब्जा करने वाली गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
डीसीपी (दक्षिण) योगेश गोयल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रामसिंह जाट, जीतराम चौधरी, सीताराम मीणा पचेवर टोंक का रहने वाला हैं। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में 8 जनवरी को परिवादी शंकरलाल शर्मा ने थाने में मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि उनकी पैतृक सम्पत्ति ग्राम गोल्यावास खरा नम्बर 419 और 420 सांगानेर में स्थित है। पैतृक सम्पत्ति पर यथास्थिति सिविल न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश पारित करवा रखा है। 8 जनवरी को सोनाराम सोषमा, रवि पण्डित, शंकर चौधरी, अमित शर्मा, गजेन्द्र सिंह औ मुकेश इनके साथ आए और लगभग 100 आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों द्वारा पुश्तैनी सम्पत्ति पर कब्जा करने की नियत से एकराय होकर हाथों में बंदूक, पिस्टल, तलवार और सरिया लेकर आए।
यह भी पढ़े: मौत के मुंह से खींच लाया महिला को, इस तरह बचाई जान, पूरा वीडियो देखे
मारपीट कर चलाई गोलियां
बदमाश आते ही गोलियां चलाने लगे। मारपीट और जानलेवा हमला कर दिया। बदमाशों ने पुश्तैनी सम्पत्ति पर टीन शेड से बने कमरों को भी तोड़ दिया और वहां किराएदारों के घरेलू सामानों में भी तोड़फोड़ कर डाली। बदमाश बिजली का मीटर तोड़कर अपने पास रख लिया। सोनाराम सोषमा एवं रवि पंडित ने परिवार की महिलाओं के कपड़े फाड़ दिए। बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने करीब 100 सीसीटीवी फुटेज चैक किए। बदमाशों का पीछा कर उनके ठिकानों पर दबिश दी। पुलिस ने तीन आरोपी रामसिंह, जीतराम और सीताराम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी गैंग बनाकर हथियारों से लैस होकर भूखण्डों पर कब्जा करते है। आरोपी कहना नहीं मानने पर फायरिंग और मारपीट करते हैं। आरोपी डरा धमकाकर अवैध वसूली का काम करते हैं।