22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्तराखंड़ के नटवर लाल ने राजस्थान में कर दी लाखों की ठगी, बेरोजगार रुपए उधर लाए और नौकरी के लिए दे दिए.

पुलिस ने बताया कि अभी करीब छह से सात लाख रुपए के फा्रॅड का पता चला है लेकिन केस कहीं ज्यादा बड़ा है। सलमान की तलाश की जा रही है। उसका पता उत्तराखंड का आ रहा है।

2 min read
Google source verification
job fraud

cash

जयपुर
मर्चेंट नेवी, फिर शिपिंग कंपनी और फिर दोनो में से कहीं नौकरी नहीं मिली। बेरोजगारों ने नौकरी के नाम पर रुपए उधार लेकर लाखों रुपए एजेंट को दिए लेकिन अंत में वह रुपए खाकर फरार ही हो गया। बेरोजगारों ने पुलिस की शरण में जाकर केस दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस तो पुलिस ठहरी। पुलिस ने केस ही दर्ज नहीं किया। पीड़ित लोग कोर्ट पहुंचे और उसके बाद अब केस दर्ज कराया गया है।

चौमू थाना पुलिस ने ठगी समेत अन्य कई घाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि चौमू निवासी रितेश कुमार ने केस दर्ज कराया है। उसने बताया कि उसकी मुलाकात फोन पर किसी सलमान जहांगीर से हुई थीं। सलमान ने खुद को एजेंट बताया था और नौकरी के नाम पर लोगों को विदेश भेजने का अपना काम बताया था। इस पर रितेश और उसके कुूछ साथी रिषभ, अंकित और कुछ अन्य ने प्रत्येक ने दो से तीन लाख रुपए अलग अलग समय पर ऑन लाइन पेमेंट के जरिए सलमान को दिए। सलमान ने बताया कि वह मर्चेंट नेवी में नौकरी दिला सकता है और इसके लिए जो भी दस्तावेज थे वे सभी बेरोजगार युवकों ने उपलब्ध करा दिए।

लेकिन मर्चेंट नेवी में नौकरी नहीं लग सकी। बेरोजगारों ने अपने रुपए वापस मांगे तो सलमान ने उन्हें मुंबई में एक शिपिंग कंपनी मे मोटे पैकेज पर काम दिलाने की बात कही तो वे लोग तैयार हो गए। इस बीच रिषभ से कुछ और रुपए लेेकर उसे ईरान में एक शिपिंग कंपनी में बड़ा काम दिलाने की बात कही। रिषभ मान गया और ईरान पहुंचा तो वहां पर उसे मजदूर का काम दे दिया और वहां के एजेंट ने करीब पचास हजार रुपए और ठग लिए। रिषभ के साथियों और परिवार ने उसे ईरान से वापस लाने में लाखों रुपए अलग से खर्च कर दिए।

इस बीच मंुंबई में शिपिंग कंपनी के नाम से जॉब लैटर आया तो सभी दोस्त खुश हुए। वहां पहुंचे तो पता चला कि जॉब लैटर फर्जी है, कंपनी ने तो कोई जॉब ही नहीं निकाली। रिषभ, अंकित, रितेश समेत अन्य बेरोजगारों ने सलमान से जब अपने रुपए वापस मांगे तो उसने रुपए लौटाने से इंकार कर दिया और नंबर बंद कर लिया। अब मामला पुलिस के पास पहुंचा है। पुलिस ने बताया कि अभी करीब छह से सात लाख रुपए के फा्रॅड का पता चला है लेकिन केस कहीं ज्यादा बड़ा है। सलमान की तलाश की जा रही है। उसका पता उत्तराखंड का आ रहा है।