28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साईटस को हैक कर खाते से रुपए उड़ाने वाले ठग गिरफ्तार

पांच लेपटॉप, सात मोबाइल, कई सिम कार्ड बरामद

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Jul 20, 2021

साईटस को हैक कर खाते से रुपए उड़ाने वाले ठग गिरफ्तार

साईटस को हैक कर खाते से रुपए उड़ाने वाले ठग गिरफ्तार

साईटस को हैक कर लाखों रुपए खाते से उड़ाने के मामले में साइबर क्राइम थाना पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। आरोपियों ने पेमेंट साइट हैक करने के साथ उनके सर्वर में जाकर वहां से सवा पांच लाख रुपए दूसरे खातों में ट्रांसफर किए थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पांच लेपटॉप, सात मोबाइल, कई सिम कार्ड, क्रेडिट और डेबिट कार्ड बरामद किए हैं।
डीसीपी (क्राइम) दिगंत आनंद ने बताया कि करधनी स्थिति पेमेंट गेट वे प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के संचालक ने कंपनी के सर्वर से अनाधिकृत व्यक्ति द्वारा छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे। सर्वर में सेंधमारी करने वाले अपराधियों ने अलग अलग बैंक खातों, पेमेंट वॉलेट में कुल 5 लाख 28 हजार 530 रुपए ट्रांसफर किए थे। जिस पर साइबर थानाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम ने बैंक खातों, लेन देन के माध्यम की जांच करते हुए फुलेरा हाल श्रीराम नगर झोटवाड़ा निवासी सांवरमल गुर्जर, रेनवाल हाल विद्युत नगर चित्रकूट निवासी राकेश कुमावत और आरा बिहार हाल इंद्रापुरम गाजियाबाद यूपी निवासी गौरव कुमार को गिरफ्तार किया है।