
जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने लाइब्रेरियन ग्रेड-III पदों के लिए बहुप्रतीक्षित भर्ती का शॉर्ट नोटिस जारी कर दिया है। शिक्षा और लाइब्रेरी साइंस के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए यह सुनहरा मौका है।
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 483 पदों पर नियुक्ति की जाएगी, जिनमें सामान्य और आरक्षित श्रेणी के लिए अलग-अलग संख्या में पद आरक्षित हैं। इच्छुक उम्मीदवार 5 मार्च 2025 से 3 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध होगी।
पात्रता मापदंड:
उम्मीदवारों के पास सीनियर सेकेंडरी की डिग्री के साथ लाइब्रेरी साइंस में सर्टिफिकेट, बैचलर डिग्री या डिप्लोमा होना अनिवार्य है। इसके साथ ही हिंदी भाषा और राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान भी आवश्यक है।
महत्वपूर्ण तिथियां:
भर्ती प्रक्रिया के तहत परीक्षा ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा का विस्तृत सिलेबस और अन्य जानकारी जल्द ही बोर्ड की वेबसाइट पर जारी की जाएगी।
राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह एक बड़ा अवसर है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार बोर्ड की वेबसाइट पर नियमित रूप से विजिट करें।
महत्वपूर्ण निर्देश:
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव बी.सी.बधाल ने बताया कि पंजीयन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया, आरक्षण संबंधी प्रावधान, रिक्त पदों का वर्गीकरण, आयु में छुट के प्रावधान, परीक्षा का विस्तृत पाठ्यक्रम सहित अन्य जानकारी की सूचना विस्तृत विज्ञापन में राजस्थान कर्मचारी बोर्ड की ओर से अलग से जारी की जाएगी।
Published on:
11 Dec 2024 08:54 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
