29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bhool Bhulaiyaa 3 trailer launch : गुलाबीनगरी में आज लॉन्च होगा ‘भूल भुलैया-3’ का ट्रेलर

Bhool Bhulaiyaa 3 :फिल्म को दीवाली के खास मौके पर 1 नवंबर 2024 को रिलीज किया जाएगा, और यह रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' के साथ बॉक्स ऑफिस पर टकराएगी। 'सिंघम अगेन' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है। ऐसे में 'भूल भुलैया 3' से भी धमाकेदार ओपनिंग की उम्मीद की जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Oct 09, 2024

जयपुर. चर्चित फिल्म 'भूल भुलैया-3' के मेकर्स अपनी आगामी फिल्म का गुलाबीनगरी में बुधवार को ट्रेलर लॉन्च करेंगे। इसके लिए शहर के राजमंदिर सिनेमाघर में अभिनेता कार्तिक आर्यन, अभिनेत्री विद्या बालन समेत पूरी स्टार कास्ट शामिल होगी। इवेंट के दौरान दोपहर 12:30 बजे फिल्म की स्टार कास्ट ट्रेलर लॉन्च में भाग लेगी। जानकारी के मुताबिक, दीवाली पर 'भूल भुलैया-3' के साथ ही रोहित शेट्टी की मल्टीस्टारर 'सिंघम अगेन' के बीच टक्कर होने वाली है, दोनों ही फिल्में दीवाली पर धमाकेदार ओपनिंग की उम्मीद कर रही हैं।

हाल ही में सिंघम अगेन के ट्रेलर को दर्शकों की बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली है। 'भूल भुलैया-3' में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी खास रोल में हैं। फिल्म को अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में विद्या बालन 'मंजुलिका' के रूप में और कार्तिक आर्यन 'रूह बाबा' के रूप में नजर आएंगे। फिल्म 1 नवंबर 2024 को दीवाली के दौरान सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

यह भी पढ़े :

1-Public Holiday : धार्मिक मेलों के चलते अवकाश घोषित, 5 व 14 नवम्बर को स्कूल-कॉलेज व सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद

2-बल्ले-बल्ले : 22, 23 व 24 अक्टूबर को राजस्थान सरकार देगी रोडवेज बसों में फ्री सफर की सौगात !