
पलसोड़ा फाटक के समीप की घटना, घायलों को भेजा अस्पताल
जयपुर
दौलतपुरा थाना इलाके के अजमेर दिल्ली हाईवे स्थित दौलतपुरा टोल प्लाजा पर गुरुवार सुबह करीब साढ़े चार बजे जयपुर से दिल्ली की ओर जा रहा एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर करीब 10 फीट बगवाड़ा पुलिया से नीचे हाईवे सर्विस रोड पर गिर गया । हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया । जिस जगह पर ट्रेलर गिर उस जगह से कुछ देर पहले ही एक कार गुजरी थी। गनीमत रही कार पर ट्रेलर नहीं गिरा नहीं तो कई लोगों की मौत हो सकती थी। सूचना पर पहुंची हाईवे एंबुलेंस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया , जहां उसका उपचार चल रहा है।
जानकारी के अनुसार हाईवे एंबुलेंस चालक भागचंद ने बताया कि जयपुर से दिल्ली की ओर माल भरकर ले जा रहे ट्रेलर चालक राहुल को अचानक नींद की झपकी आ गई। वह ट्रेलर से संतुलन खो बैठा । ट्रेलर अपनी लेन में चल रहा था लेकिन जब बेकाबू हुआ तो पहले तो उसने डिवाइडर तोडा और उसके बाद दूसरी लेन मंें पहुंच गया। वहां पुलिया की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे गिर गया। हाईवे एंबुलेंस मौके पर पहुंची और आधे घंटे की भारी मशक्कत के बाद चालक को केबिन से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया। हादसे में ट्रेलर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया । हाईवे क्रेन की मदद से ट्रेलर को सीधा खड़ा करा कर यातायात सुचारू करवाया गया।
हाईवे एंबुलेंस मौके पर पहुंची और आधे घंटे की भारी मशक्कत के बाद चालक को केबिन से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया। हादसे में ट्रेलर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया । हाईवे क्रेन की मदद से ट्रेलर को सीधा खड़ा करा कर यातायात सुचारू करवाया गया।
Published on:
20 Apr 2023 01:51 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
