2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आधी बोलरो पर ट्रक चढ़ गया, बोलेरो में सवार लोग चीखते चीखते ही लाशों में बदल गए… क्रेन ने वाहन हटाए तो और खौफनाक मंजर दिखा

उसमें फंसे लोगों की बैठे बैठे ही मौत हो गई। पुलिस ने करीब तीन घंटे के बाद क्रेन की मदद से गाड़ियों को अलग किया और शव बाहर निकाले।

less than 1 minute read
Google source verification
churu_accident_photo_2023-05-11_13-30-55.jpg

accident pic

जयपुर
Rajasthan के चूरू जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में फिलहाल दो लोगों की मौत हो गई है और दो अन्य लोगों के घायल होने की सूचना हैं। हादसा इतना भयानक था कि पुलिस और स्थानीय लोग कुछ भी नहीं कर सके। भारी भरकम ट्रक के नीचे आधी बोलेरो फंसी हुई थी और उसे बाहर निकालने के लिए क्रेन का इंतजार किया जाता रहा।

इस बीच बोलरो में फंसे लोग सीटों पर ही मृत हो गई। बाद में क्रेन की मदद से ट्रक को हटाया गया, बोलेरो के कई हिस्से काटकर शवों को बाहर निकाला गया। हादसे में मृतकों की शिनाख्ती के प्रयास किए जा रहे है। हादसा आज सवेरे चूरू जिले के सरदार शहर इलाके में हुआ। पुलिस ने बताया कि तहसील के गांव नैणासर में यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि गावं के नजदीक से ट्रक गुजर रहा था और इसी दौरान सामने से आ रही बोलेरो से उसकी टक्कर हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि मानों कोई धमाका हुआ हो। लोगों ने देखा तब तक ट्रक ने आधी गाड़ी को कुचल दिया था। भारी भरकर ट्रक ने बोलरो को खिलौना गाड़ी की तरह चकनाचूर कर दिया था। उसमें फंसे लोगों की बैठे बैठे ही मौत हो गई। पुलिस ने करीब तीन घंटे के बाद क्रेन की मदद से गाड़ियों को अलग किया और शव बाहर निकाले। पुलिस दोनो की पहचान करने की कोशिश में जुटी हुई है। इस मामले में फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से केस दर्ज नहीं किया गया है।