
जयपुर में बारिश। पत्रिका फोटो।
Rajasthan monsoon: जयपुर, 25 जून। राजस्थान में मानसून अब पूरी तरह से सक्रिय हो गया है और इसका असर अब साफ नजर आने लगा है। मौसम विज्ञान केन्द्र, जयपुर ने बुधवार दोपहर साढ़े तीन बजे एक ताजा अलर्ट जारी करते हुए पांच जिलों में आगामी तीन घंटे के दौरान भारी बारिश की चेतावनी दी है। इन जिलों के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग की ओर से बताया गया कि आज सुबह से लेकर दोपहर तीन बजे तक छह बार बारिश की चेतावनी दी जा चुकी है। इसके बाद सातवां अलर्ट दोपहर 3:30 बजे जारी किया गया, जो अगले तीन घंटे तक प्रभावी रहेगा।
जयपुर, दौसा, अजमेर, टोंक और सवाई माधोपुर जिलों में अगले कुछ घंटों के दौरान मेघगर्जन, हल्की से मध्यम बारिश, एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा, आकाशीय बिजली गिरने और तेज सतही हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। इन पांचों जिलों के लिए ओरेंज अलर्ट लागू किया गया है।
इन पांच जिलों के अलावा प्रदेश के 22 अन्य जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में भी बारिश की गतिविधियों की संभावना जताई गई है, हालांकि इनकी तीव्रता अपेक्षाकृत कम रहेगी।
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे इस दौरान खुले में न निकलें, बिजली गिरने के समय पेड़ों या खुले स्थानों में न रहें और सुरक्षित स्थानों पर ही रहें। स्थानीय प्रशासन को भी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
Updated on:
25 Jun 2025 03:56 pm
Published on:
25 Jun 2025 03:55 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
