22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में आज भी बदला हुआ रहेगा मौसम का मिजाज, मेघ बरसने के साथ ओलावृष्टि

राजस्थान में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर शनिवार भी अपने रंग दिखाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
राजस्थान में आज भी बदला हुआ रहेगा मौसम का मिजाज, मेघ बरसने के साथ ओलावृष्टि

राजस्थान में आज भी बदला हुआ रहेगा मौसम का मिजाज, मेघ बरसने के साथ ओलावृष्टि

राजस्थान में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर शनिवार भी अपने रंग दिखाएगा। रविवार से मौसम शुष्क रहने के साथ ही सूर्यदेव की तपिश आमजन को परेशान करेगी। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक भरतपुर और कोटा संभाग के जिलों के लिए शनिवार को ऑरेंज अलर्ट करने के साथ आठ जिलों में आज दोपहर बाद तेज हवा के साथ बारिश, ओले गिरने की चेतावनी भी दी गई है। भरतपुर में शुक्रवार सुबह से बारिश जारी है। यहां बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : दूध महंगा, फिर भी देसी घी हुआ सस्ता, एक माह में 400 रुपए तक गिरे दाम

यहां बरसे मेघ

भरतपुर, जयपुर, सीकर, करौली, चूरू, दौसा, बाड़मेर, झुंझुनूं, गंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश गंगानगर के मिर्जेवाला, बाड़मेर के चौहटन, हनुमानगढ़, खेतड़ी, विराटनगर, भरतपुर में बारिश हुई। आज सुबह तक अलवर में 11, पिलानी में 6, श्रीगंगानगर में 6.5, बीकानेर में 6.5, अलवर में 5, धौलपुर में 0.5 एमएम बारिश दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें : सोने में तेजी थमी, फिर आया 61 हजार पर, चांदी की चमक बरकरा

रेतीले धोरे भी हुए गीले

बाड़मेर में लगातार मौसम करवट बदल रहा है। बीते 20 दिनों में जिले में सात बार बारिश हो चुकी है। बीती रात आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। शहर से लेकर बॉर्डर तक 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवा ने किसानों की फसलों को बर्बाद कर दिया। बिजली पोल, पेड़-पौधे भी उखड़ गए। अलवर के राजगढ़ टहला क्षेत्र के किसानों पर शुक्रवार को 40 मिनट तक ओले गिरे। पूरी फसल चौपट होने से अन्नदाता परेशान नजर आए।