5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मासूम बेटी को गोद में लिए जांबाज सिपाही की ये मुस्कान अब कभी नहीं दिखेगी. बिटिया को पता ही नहीं अब पिता नहीं रहे… सम्मान में मौन हुए खुद सीएम

Constable Prahlad Singh: गांव में युवाओं , साथियों और परिवार के लोगों ने तिरंगा यात्रा निकाली है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

2 min read
Google source verification
constable_pralhad_singh_photo_2023-08-26_14-27-20.jpg

pic

Constable Prahlad Singh: प्रहलाद सिंह....... दौसा पुलिस का जवान जो बुधवार सवेरे एक वाहन चोर की गोली का शिकार हो गया। पूरे पुलिस महकमा शोक में डूबा हुआ है। शहीद का दर्जा देने की मांग की गई है । पुलिस महकमा इसके नियम तलाश रहा है, लेकिन इस बीच अब प्रहलाद सिंह को अंतिम विदाई दी जा रही है। प्रहलाद की पार्थिव देह को जयपुर के एसएमएस अस्पताल से एंबुलेंस के जरिए रवाना किया गया है नीमकाथाना जिले में स्थित उनके गांव के लिए। गांव में युवाओं , साथियों और परिवार के लोगों ने तिरंगा यात्रा निकाली है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

बहन को कहा था कि रक्षाबंधन पर आ रहा हूं, दोनो बहनों का लाड़ला भाई था प्रहलाद
प्रहलाद के पिता मालसिंह पेशे से किसान हैं। पांच बच्चों में प्रहलाद तीसरे नंबर के थे। बड़े भाई रणजीत सिंह, बडी बहन सुमन कवंर, छोटे भाई युवराज और छोटी बहन मिथलेश कवंर...। यही परिवार था प्रहलाद सिंह का। दोनो बहनों का लाड़ला था भाई। परिवार के सदस्यों ने बताया कि बुधवार सवेरे जब दौसा जिले में चोर का पीछा करने के दौरान गोली लगी उससे एक रात पहले ही यानि मंगलवार रात को ही छोटी बहन से बात हुई थी फोन पर। प्रहलाद ने बहन को कहा था कि वह रक्षाबंधन पर आ रहा है, तैयार रहना। छुट्टी भी मिल जाएगी और उसी दिन गांव में मुलाकात होगी। लेकिन अब रक्षाबंधन से पांच दिन पहले ही प्रहलाद अपने गांव पहुंच गए हैं, लेकिन तिरंगे में लिपटकर। बहनों का रो रोकर हाल बेहाल है। परिवार में चार साल की बेटी और सात साल का बेटा भी हैं। दोनो बच्चे अपनी मां से लिपटे हैं।

यह भी पढ़ें: जिंदगी की जंग हारा जांबाज कांस्टेबल, बदमाशों ने सिर पर मारी थी गोली, पूरा पुलिस महकमा शोक में डूबा

उधर दोस्तों ने मदद करना शुरू किया तो चंद घंटों में ही लाखों जमा हो गए
दोस्तों के बीच बबलू सिंह के नाम से फेमस थे प्रहलाद सिंह। दौसा जिले में पहाड़ी पर स्थित नीलकंठ महादेव के परम भक्त। उनके साथियों ने कहा कि हमारे बबलू सिंह को लोग बबलू भैया कहते थे। हर किसी की मदद को हमेशा तैयार रहने वाले बबलू भैया के परिवार की मदद अब हमारी जिम्मेदारी है। कल रात ही एक गु्रप बनाया गया और उस पर मदद का सिलसिला शुरू हो गया है। कुछ ही घंटों में तीन सौ पचास से भी ज्यादा लोगों ने करीब साढ़े तीन लाख रुपए जोड़ लिए हैं।