मासूम बेटी को गोद में लिए जांबाज सिपाही की ये मुस्कान अब कभी नहीं दिखेगी. बिटिया को पता ही नहीं अब पिता नहीं रहे... सम्मान में मौन हुए खुद सीएम
जयपुरPublished: Aug 26, 2023 02:34:18 pm
Constable Prahlad Singh: गांव में युवाओं , साथियों और परिवार के लोगों ने तिरंगा यात्रा निकाली है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है।


pic
Constable Prahlad Singh: प्रहलाद सिंह....... दौसा पुलिस का जवान जो बुधवार सवेरे एक वाहन चोर की गोली का शिकार हो गया। पूरे पुलिस महकमा शोक में डूबा हुआ है। शहीद का दर्जा देने की मांग की गई है । पुलिस महकमा इसके नियम तलाश रहा है, लेकिन इस बीच अब प्रहलाद सिंह को अंतिम विदाई दी जा रही है। प्रहलाद की पार्थिव देह को जयपुर के एसएमएस अस्पताल से एंबुलेंस के जरिए रवाना किया गया है नीमकाथाना जिले में स्थित उनके गांव के लिए। गांव में युवाओं , साथियों और परिवार के लोगों ने तिरंगा यात्रा निकाली है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है।