30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्राउंड रिपोर्ट…जिन महिलाओं को मिलेंगे स्मार्ट फोन, उन्हें मालूम ही नहीं..

प्रदेश में 10 अगस्त को स्मार्ट फोन योजना को लांच कर दिया गया है।

3 min read
Google source verification
ग्राउंड रिपोर्ट...जिन महिलाओं को मिलेंगे स्मार्ट फोन, उन्हें मालूम ही नहीं..

ग्राउंड रिपोर्ट...जिन महिलाओं को मिलेंगे स्मार्ट फोन, उन्हें मालूम ही नहीं..

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव नजदीक है। ऐसे में गहलोत सरकार वापस रिपीट करने के लिए सारे दांव पेंच अपना रही है। सीएम गहलोत सभी वर्गों को खुश करने की कोशिश कर रहे है। चाहे कर्मचारी हो, किसान हो, खिलाड़ी हो या कोई भी वर्ग हो।

अब गहलोत सरकार महिलाओं को बड़ा तोहफा दे रही है। प्रदेश में 10 अगस्त को स्मार्ट फोन योजना को लांच कर दिया गया है। जिसमें पहले चरण में लगभग 40 लाख महिलाओं को स्मार्ट फोन दिया जाएगा। जयपुर जिले में पहले चरण में एक लाख 91 हजार 548 लाभार्थी महिलाओं को स्मार्ट फोन दिए जाएंगे।

स्मार्ट फोन योजना की हकीकत क्या है ? इसकी तहकीकात की पत्रिका ने। पत्रिका ने उन महिला लाभार्थियों से बात की, जिन्हें स्मार्ट फोन मिलने जा रहा है। पड़ताल में सामने आया कि अधिकांश लाभार्थियों को तो यह मालूम ही नहीं है कि उन्हें सरकार की ओर से स्मार्ट फोन दिया जाएगा। वह इसके लिए चयनित की जा चुकी है। जबकी वार्ड वाइज लाभार्थी महिलाओं की लिस्टें बन चुकी है। और यह सभी लिस्टे कलक्टर के पास जा चुकी है। जिन लाभार्थियों के पास अब तक मैसेज नहीं गए है। उन्हें प्रशासन की ओर से मैसेज किए जा रहे है।

बहुत कम ऐसी लाभार्थी को मालूम है कि उन्हें स्मार्ट फोन मिलने जा रहा है। उनके पास मैसेज आया है। ऐसी लाभार्थी महिलाओं में खुशी है कि अब उनके हाथ में स्मार्ट फोन होगा। इन लाभार्थियों में कई ऐसी महिलाएं है, जिनके हाथ में पहली बार कोई फोन होगा। अब तक ये महिलाएं अपने परिवार के लोगों से मोबाइल लेकर बात करती थी। कई ऐसी महिलाएं है, जिनके पास अब तक कीपैड मोबाइल रहा है और अब वे स्मार्ट फोन चलाएगी।

( दोनों तरह के लाभार्थियों की प्रतिक्रिया, जो कॉल पर ली गई )

1 — जिन लाभार्थियों को स्मार्ट फोन का मालूम नहीं :

ऐसी कई लाभार्थियों ने कॉल पर बताया कि हमें सरकार की ओर से स्मार्ट फोन दिए जा रहे है। हमें इस बात का मालूम नहीं है। स्मार्ट फोन कब और कैसे मिलेंगे ? हमें जानकारी नहीं है।

2 — जिन लाभार्थियों को मालूम, वह खुश नजर आ रहीं :

स्मार्ट फोन मिलने से पहले जिन महिलाओं को मालूम है। वह खुश नजर आ रही है। उन्होंने कॉल पर बताया कि हमें स्मार्ट फोन की जरूरत थी और हमें मालूम है कि हमें चयनित किया गया है। इसके लिए हम सरकार के शुक्रगुजार है। सरकार की ओर से बेहतर काम किया जा रहा है।

( जिन महिलाओं से मिला पत्रिका, उनकी प्रतिक्रिया )

— मैं सरकारी स्कूल में कक्षा 10 में पढ़ती हूं। मुझे मोबाइल मिल रहा है। इसकी जानकारी नहीं है। आपसे मालुम चल रहा है कि मुझे स्मार्ट फोन मिलेगा।

आरती कुमावत (15 वर्ष), जयपुर

— मुझे स्मार्ट फोन मिलेगा, इसकी जानकारी नहीं है। कैसे मिलेगा और कहां मिलेगा ? मुझे कोई जानकारी नहीं है।

राजकुमारी सोनी (65 वर्ष), जयपुर

— मुझे मालूम है कि स्मार्ट फोन मिलने जा रहा है। मुझे बहुत खुशी है कि अब मेरे पास स्मार्ट फोन होगा। सरकार महिलाओं के लिए बेहतर काम कर रही है।

सीतादेवी गुप्ता (62 वर्ष), जयपुर

— लंबे समय से स्मार्ट फोन की जरूरत थी। जब मालूम चला कि सरकार की ओर से स्मार्ट फोन दिया जा रहा है तो खुशी मिली। सरकार की ओर से बहुत अच्छा काम किया जा रहा है।

अनिता अग्रवाल (51 वर्ष), जयपुर

जानिए: कौनसी महिलाओं को मिलेंगे स्मार्ट फोन..

चिरंजीवी परिवार की एकल नारी व विधवा महिला, सरकारी विद्यालय की कक्षा 9 से 12 में अध्ययनरत छात्राओं, सरकारी आईटीआई व पॉलिटेक्निक तथा संस्कृत महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं, नरेगा में 100 दिन पूरे करने वाले परिवारों की महिला मुखियाओं, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना में 50 दिन पूरे करने वाले परिवारों की महिला मुखियाओं को स्मार्ट फोन दिए जा रहे है।

इस तरह ले पाएगी महिलाएं स्मार्ट फोन..

स्मार्ट फोन के लिए शिविर लगाए जा रहे है। लाभार्थी को शिविर में जनाधार कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड तथा जनाधार कार्ड में दर्ज मोबाइल फोन लाना जरूरी होगा। अध्ययनरत छात्राएं अपने साथ आईडी, एनरोलमेंट, विधवा को पीपीओ कार्ड साथ ले जाने होंगे। शिविर में मोबाइल कंपनियां अपने हैंडसेट रखेगी। सरकार स्मार्ट फोन के खरीदने के लिए 6125 रुपए लाभार्थी के खाते में डालेगी। इसके अलावा एयरटेल, जीओ, वोडाफोन, बीएसएनएल के काउंटर लगेंगे। डाटा रिचार्ज के लिए सरकार 9 महीने के 675 रुपए देगी।