1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Love Marriage के बाद पति ने पत्नी को कहा था तुम्हारे जन्मदिन पर तोहफा दूंगा, रौंगटे खड़े कर देगी ये लव स्टोरी

Rajasthan News :ये लव स्टोरी आपके भी सोचने पर मजबूर कर देगी कि क्या प्यार ऐसा होता.........।

2 min read
Google source verification
love_marriage_photo_2023-09-25_07-32-58.jpg

pic

Rajasthan News : योगेश ने पांस सितंबर को सुसाइड किया था और उसी दिन उसकी पत्नी निशा का जन्मदिन था। निशा को फोन कर योगेश ने कहा था कि आज तुमकों जन्मदिन का शानदार तोहफा दूंगा...... और योगेश ने तोहफे में दी अपनी लाश......। ये लव स्टोरी आपके भी सोचने पर मजबूर कर देगी कि क्या प्यार ऐसा होता.........।


लव मैरिज का खौफनाक अंत हुआ है जयपुर शहर में। शादी के डेढ़ साल के बाद पति ने आखिर जान दे दी। उसने सुसाइड नोट लिखा और जहर खा लिया। जहर खाने से कुछ देर पहले अपने बड़े भाई को फोन किया और फिर अस्पताल में उसकी जान चली गई। पिता को इसकी सूचना मिली तो बेटे के शव का अंतिम संस्कार करने के बाद अब पिता ने अपनी बहू और उसके परिवार के लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया है। करधनी थाना पुलिस ने पत्नी समेत परिवार के अन्य लोगों के खिलाफ सुसाइड के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें: तीन साल की उम्र में पहाड़ सा कष्ट... दादा, दादी, माता, पिता.. एक साथ जली चारों की चिता... मां के इंतजार में रोती रोती सो गई बच्ची...
दरअसल करधनी इलाके में रहने वाले महेन्द्र पाल शर्मा ने यह केस दर्ज कराया है। महेन्द्र पाल ने पुलिस को बताया कि उनका परिवार मूल रूप से बरेली, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और कई सालों से परिवार के लगभग सभी लोग करधनी इलाके में रह रहे हैं। यहीं पर बेटा योगेश भी रह रहा था। योगेश दिसम्बर 2021 में यूपी की रहने वाली निशा शर्मा नाम की युवती से लव मैरिज की थीं। दोनो काफी समय से प्रेम में थे और बाद में दोनो ने शादी रचा ली थी।


महेन्द्र पाल ने पुलिस को बताया कि शादी के कुछ दिन तो सब सही चला लेकिन बाद में बहू... बेटे को परेशान करने लगी। बहू और उसका परिवार उसे टॉर्चर करने लगे मानसिक तौर पर। उसे केसों में फंसाने की धमकियां देने लगे। हालात ये हो गए कि वह काम तक छोड़ बैठा। निशाए उसकी बहनए दो भाई और परिवार के अन्य लोग उसे फोन कर रूपए मांगते। बेटे पर पंद्रह लाख रुपए देने का दबाव बनाया। आखिर करीब पंद्रह दिन पहले बेटे ने सुसाइड कर लिया। उसने सुसाइड नोट लिखकर जहर खा लिया और सुसाइड नोट के बाद ही हमें पता चला कि बेटा किस तनाव में गुजर रहा था। बेटे योगेश को पहले तो करधनी इलाके में स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गयाए वहां से उसकी हालत बिगडने पर उसे एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां उसकी मौत हो गई।


महेन्द्र पाल ने पुलिस को बताया कि बुजुर्ग पिता के लिए इससे बुरा क्या हो सकता है कि वह अपने जवान बेटे की अर्थी को कांधा दे। बेटे की तेरहवीं करने के बाद अब पिता ने करधनी थाने में सुसाइड़ के लिए उकसाने का केस दर्ज कराया है। पुलिस को सुसाइड नोट और अन्य कई सबूत सौपे हैं।