18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur News: ध्यान दें!… आज ट्रैफिक व्यवस्था में रहेगा बड़ा बदलाव, डायवर्जन भी; जानें कहां-कहां?

इन मार्गों पर 45 मिनट के लिए सुरक्षा कारणों से यातायात रोका जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
jaipur traffice

jaipur traffice

अमरीका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस चार दिवसीय यात्रा पर जयपुर आ रहे हैं। सोमवार से गुरुवार तक आवागमन के दौरान जयपुर एयरपोर्ट से रामनिवास बाग तक जेएलएन मार्ग, भवानी सिंह रोड, चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया बाजार, हवामहल बाजार, सुभाष चौक से आमेर तक, ओटीएस चौराहा से केंद्रीय विद्यालय नंबर तीन के तिराहे तक का मार्ग उपयोग में लिया जाएगा। इन मार्गों पर 45 मिनट के लिए सुरक्षा कारणों से यातायात रोका जाएगा। इन मार्गों पर स्थित परीक्षा केन्द्रों के अभ्यर्थी अतिरिक्त समय लेकर परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचे।

सोमवार को जयपुर एयरपोर्ट से जवाहर सर्कल, जेडीए चौराहा तक जेएलएन मार्ग, रामबाग चौराहा, पोलो सर्कल तक सामान्य यातायात को सुबह 9.15 से 10 बजे तक आवश्यकतानुसार समानान्तर मार्ग टोंक रोड, झालाना बाइपास, जवाहर नगर बाइपास, जनपथ, पृथ्वीराज रोड, ततेशाही रोड पर डायवर्ट किया जाएगा।

जयपुर में 4 दिन रहेगा कड़ा पहरा

अमरीका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस परिवार सहित चार दिवसीय यात्रा पर सोमवार रात साढ़े नौ बजे विशेष विमान से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से रात 10 बजे होटल रामबाग पैलेस पहुंचेंगे। वे गुरुवार सुबह 6.30 बजे विशेष विमान से जयपुर से वॉशिंगटन लौट जाएंगे। इस बीच यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए जयपुर में एयरपोर्ट से उनके पूरे यात्रा मार्ग पर रविवार को रिहर्सल किया गया और आमेर महल में सुरक्षा बंदोबस्त का जायजा लिया गया। वेंस के दौरे के कारण 4 दिन तक जयपुर में कड़ा पहरा रहेगा।

यह भी पढ़ें : जयपुर का सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज होगा शिफ्ट, विभाग ने JDA को लिखा पत्र; जानें कहां बनेगा?