
जयपुर। राजस्थान की धड़कन में घुली परंपरा और स्वाद का अनूठा संगम देखने को मिलेगा इस बार राजस्थान उत्सव—2025 में। जहां एक ओर लोक कला की झलक होगी, वहीं दूसरी ओर चटपटे गोलगप्पों की रोमांचक प्रतियोगिता भी लोगों को लुभाएगी। सोचिए, अगर आप सबसे तेज गोलगप्पे खाने में माहिर हैं, तो आपके लिए शानदार इनाम भी इंतजार कर रहा है।
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा बुधवार को नई दिल्ली स्थित बीकानेर हाउस में राजस्थान की परंपरागत संस्कृति को प्रदर्शित करते 9 दिवसीय 'राजस्थान उत्सव— 2025' का विधिवत रूप से उद्घाटन करेंगे।
प्रदेश की अतिरिक्त आवासीय आयुक्त अंजु ओमप्रकाश ने बताया कि राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 25 मार्च से 2 अप्रैल तक चलने वाले इस आयोजन में राजीविका क्राफ्ट मेला और फूड उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
अतिरिक्त आवासीय आयुक्त ने बताया कि गत वर्ष आगंतुकों के उत्साह और उनकी पसंद को देखते हुए उत्सव में इस वर्ष भी पेंटिंग प्रतिस्पर्धा, मेहंदी प्रतिस्पर्धा, गोलगप्पा खाने की प्रतिस्पर्धा के साथ ही पारंपरिक खेलों का आयोजन किया जाएगा जिसमें अव्वल आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार से सम्मानित भी किया जाएगा।
राजस्थान पर्यटक स्वागत केंद्र के सहायक निदेशक छतरपाल यादव ने बताया कि बुधवार सांय पर्यटन विभाग द्वारा एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। इस सांस्कृतिक संध्या में प्रदेश के विभिन्न अंचलों के से लोक कलाकार अपनी कला की प्रस्तुति देंगे।
उन्होंने बताया कि इस संध्या की शुरुआत गणेश वंदना, मयूर नृत्य और प्रसिद्ध फूलों की होली से होगी जिसकी प्रस्तुति भरतपुर के नवीन शर्मा द्वारा की जाएगी। इसके उपरांत भरतपुर के ही अवधेश कुमार द्वारा चरकुला नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। यादव ने बताया कि डीग के गफरूद्दीन मेवाती द्वारा भपंग वादन और सूरतगढ़ के अर्जुन सिंह जुलिया द्वारा मषक वादन की प्रस्तुति दी जाएगी।
Updated on:
25 Mar 2025 09:46 pm
Published on:
25 Mar 2025 09:45 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
