22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

DG-IG Conference: इंटरनल सिक्योरिटी, साइबर क्राइम, एआई, आतंकवाद जैसे बड़े मुद्दों पर होगा मंथन

DG-IG Conference:बताया जा रहा है कि पांच प्रमुख मुद्दों पर यह आयोजन बेस्ड रहने वाला है।

2 min read
Google source verification
Amit Shah Chhattisgarh Visit LIVE: अमित शाह ने फूंका चुनावी बिगुल, कहा- मोदी को फिर से पीएम बनाना है तो छत्तीसगढ़ में इस बार भाजपा सरकार बनवाएं

Amit Shah Chhattisgarh Visit LIVE: अमित शाह ने फूंका चुनावी बिगुल, कहा- मोदी को फिर से पीएम बनाना है तो छत्तीसगढ़ में इस बार भाजपा सरकार बनवाएं

DG-IG Conference:
जयपुर में आज से तीन दिन के लिए देश भर के डीजी आईजी.... देश की सुरक्षा को लेकर जुट गए हैं। उनको एनएसए अजीत डोभाल लीड करेंगे। इस आयोजन में देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री भी मौजूद रहेंगे। देश की सुरक्षा और अन्य तमाम मद्दों को लेकर होने वाले इस आयोजन का होस्ट इस बार राजस्थान बना है। राजस्थान पुलिस के लिए भी यह बड़ी चुनौती रहने वाली है कि इस आयोजन को किस तरह से सफल किया जाए। बताया जा रहा है कि पांच प्रमुख मुद्दों पर यह आयोजन बेस्ड रहने वाला है।

इंटरनल सिक्योरिटी, साइबर क्राइम, आर्थिक अपराध....... समेत इन पांच मुद्दों पर बेस्ड रहेगा आयोजन
इस आयोजन को राजस्थान होस्ट कर रहा है । लेकिन पीएम और अन्य केंद्रीय नेताओं के शामिल होने के कारण इस पूरे आयोजन को अब एसपीजी लीड कर रही है। सिक्योरिटी रूट तीन दिन पहले ही डिसाइड कर लिया गया है। पूरे रूट को एसपीपी ने कब्जे मे लिया है। बताया जा रहा है कि पांच प्रमुख मुद्दों पर देश भर के डीजीपी और आईजी चर्चा करेंगे। ये मुद्दे इंरटरनल सिक्योटी, आतंकवाद, एआई, साइबर अपराध और जेल सुधार होंगे।

होटल या अन्य किसी प्राइवेट स्थान पर नहीं ठहरेंगे मेहमान
देश के तमाम राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से आने वाले डीजी, आईजी और कई एजेंसियों के प्रमुख इस डीजी.आईजी कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहने वाले हैं। राजस्थान पुलिस की ओर से सभी मेहमानों की रहने की व्यवस्था सरकारी आवासों में की गई है। इस बात का ध्यान रखा गया है कि किसी भी मेहमान को प्राइवेट स्थान यानी की होटल में नहीं ठहराया जाए। गृहमंत्री अमित शाह और एनएसए डायरेक्टर अजीत डोभाल तीन दिन तक इस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे। अमित शाह 5 जनवरी को दोपहर 1 बजे विशेष विमान से अजीत डोभाल के साथ जयपुर एयरपोर्ट पर आएंगे। इसके बाद दोनों इस कॉन्फ्रेंस में पहुंचेंगे। अमित शाह और अजीत डोभाल के लिए जयपुर में रुकने के लिए अलग - अलग व्यवस्था की गई हैं।