15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सर्दी से मिलेगी हल्की राहत, पारे में आया आंशिक उछाल

- अगले सप्ताह से सर्दी पकड़ेगी रफ्तार

1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

MOHIT SHARMA

Dec 13, 2023

Rajasthan Weather Forecast : मौसम को लेकर आया अपडेट, प्रदेश में सर्दी का असर हुआ तेज, अब छूटेगी धूजणी

Rajasthan Weather Forecast : मौसम को लेकर आया अपडेट, प्रदेश में सर्दी का असर हुआ तेज, अब छूटेगी धूजणी

जयपुर. प्रदेश में अगले तीन दिन हाडकंपाने वाली गलनभरी सर्दी से लोगों को राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के अधिकांश जिलों में अगले तीन दिन तक मौसम शुष्क रहेगा। उत्तरी सर्द हवा की प्रदेश में अभी दस्तक नहीं होने पर पारे में उतार-चढ़ाव रहने पर भी लोगों को सर्दी के तीखे तेवरों से थोड़ी राहत मिलेगी। बीती रात भी प्रदेश में न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव दर्ज किया गया।

आबू में पारा जमाव बिंदू पर
बीती रात हनुमान के संगरिया में पारा 5.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो मैदानी इलाकों में सबसे कम रहा है। वहीं सीकर 7.5 और फतेहपुर कस्बे में रात में पारा 6.1 डिग्री सेल्सियस रहा है। दूसरी तरफ पर्वतीय स्थल माउंट आबू में बीती रात पारा 0.0 डिग्री जमाव बिंदू पर ठहरा रहा। हालांकि बीते दो दिन से तापमान जमाव बिंदू से नीचे रेकॉर्ड किया गया।

कहां कितना रहा तापमान
बीती रात प्रदेश के 13 जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम दर्ज हुआ। जालोर 7.3, पिलानी 8.3, सिरोही 7.0, भीलवाड़ा 9.4, अलवर 8.6, अंता बारां 9.4, करौली 9.4, जैसलमेर 9.7, बीकानेर 9.6, चूरू 8.0, श्रीगंगानगर 9.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रेकॉर्ड हुआ।

फलौदी सबसे गर्म
बीती रात फलौदी में सर्वाधिक 16.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। कोटा 12.2, जयपुर 11, डूंगरपुर 12.4, बाडमेर 11.7, जोधपुर 10.5, धौलपुर 10.8 और डबोक में न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस रहा है।

अगले सप्ताह शीतलहर की आशंका
जम्मू कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड राज्यों के कई इलाकों में शुरू हुई बर्फबारी का असर प्रदेश के मौसम पर भी जल्द पडऩे वाला है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले सप्ताह से बर्फबारी के चलते प्रदेश में उत्तरी सर्द हवाएं चलने पर पारे में और गिरावट होने की आशंका है। ऐसे में प्रदेश के कई जिलों में दिन और रात में पारा सामान्य से कम रहने की संभावना है।