19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिंदगी को आसान बना देंगे ये कदम

थोड़े से बदलाव कर महिलाएं अपने काम को आसान बना सकती हैं

2 min read
Google source verification
These steps will make life easier

जिंदगी को आसान बना देंगे ये कदम

महिलाओं पर घर और दफ्तर की दोहरी जिम्मेदारी होती है। अकसर वे यही सोचती हैं कि वे न घर ही पूरी तरह से संभाल पा रही हैं और न ही दफ्तर में अपना सौ फीसदी दे पा रही हैं। ऐसे में अपनी दिनचर्या में थोड़े से बदलाव कर महिलाएं अपने काम को आसान बना सकती हैं। साथ ही ऐसा करके वो कुछ समय अपने लिए भी निकाल सकती हैं। तो आइए जानते हैं क्या स्टेप्स हॉलो करने चाहिए एक प्रोफेशनल महिला को-

स्वयं से सख्ती

अपनी दिनचर्या के प्रति सख्त रहें। जो काम जिस समय पर करना है, उसी समय पर करें। इसे टालने के लिए कोई बहाना नहीं तलाशें। यदि अचानक से कोई काम आ जाए तो भी आपको अचानक आए उस काम को पूरा करने के साथ-साथ रोजाना की प्लानिंग को भी पूरा निपटाएं। इस तरह छोटे-छोटे लक्ष्यों को समय पर साधकर आप भी जल्दी ही सफल व्यक्तियों में शामिल हो सकते हैं।


यहां जरूरी है क्रिएटिविटी

यदि आप क्रिएटिव हैं तो एड इंडस्ट्री में कॅरियर को सेट कर सकते हैं। इस क्षेत्र के विकास ने ही इसमें कई विकल्प एक साथ खोले हैं, जिसमें राइटिंग, डायलॉग्स राइटिंग, डायरेक्शन और प्रोडक्शन शामिल है। इसमें जॉब की ढेरों संभावनाएं है। इस क्षेत्र में कार्य करने के लिए क्रिएटिव राइटिंग में माहिर होने के साथ-साथ किसी भी विचार को विजुअल रूप में सामने लाने की काबिलियत भी होनी चाहिए।

लीडरशिप डवलप करें
व्यावहारिक रूप से कोई भी व्यक्ति, जिसके अंदर लीडरशिप का गुण हो, ऑर्गनाइजिंग क्षमता हो, विशेष परिस्थितियों में अच्छा काम करने का हुनर हो तो वह एक बेहतर प्रोफेशनल बन सकता है। इसके अलावा जिम्मेदारी को तभी बेहतर तरीके से निभाया जा सकता है, जब भाषा पर अच्छी पकड़ हो। अपने काम से जुड़े कानून-कायदों के साथ नए ट्रेंड की नॉलेज रखना भी जरूरी है।

प्रयास जारी रखें
लाइफ में पॉजिटिव बने रहने का यह सबसे बड़ा हथियार है कि जिस भी काम को हाथ में लें, उसे पूरा करने का प्रयास करें। यदि आपको विफलता मिले तो निराश होकर बैठने के बजाय अपना प्रयास निरंतर जारी रखना चाहिए। पूरी ताकत और उत्साह से आप उस काम को फिर से करें। इस तरह लगातार प्रयास करने से आपकी क्षमताओं में भी सुधार होगा।

नॉलेज बढ़ाएं
कोई भी बिजनेस तभी लीड कर सकता है, जब उसमें सभी कर्मचारी अपनी नॉलेज को शेयर करें। वैसे भी कहा गया है कि ज्ञान बांटने से ही बढ़ता है। नॉलेज मैनेजमेंट से कंपनी के रोजाना के कार्यकलाप को आसान बनाया जा सकता है। इससे काम तो आसान होता ही है, साथ ही समय भी बचता है। यानी जैसे आपको टेक्निकली नॉलेज है तो इस बारे में साथियों से शेयर करने से काम आसान होगा।