31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दहला राजस्थान : सुबह-सुबह बदमाशों ने बरसाई दनादन गोलियां, मचा हड़कंप, इस गैंग ने फैलाई दहशत

सुबह—सुबह बदमाशों ने धनाधन फा​यरिंग की। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर। नीमराणा में स्थित होटल हाईवे किंग में आज सुबह बदमाशों ने फिरौती की मांग को लेकर फायरिंग की। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस की ओर से पूरे इलाके में नाकाबंदी करा दी गई है। लेकिन अब तक बदमाश पुलिस की ​गिरफ्त से दूर है।

यह भी पढ़ें : छा गए किरोड़ी लाल मीणा, Video हो रहा जमकर वायरल, गणेश जी के मेले में दिखा बाबा का ये मस्त अंदाज…

वारदात आज सुबह करीब छह बजे की है। बाइक सवार दो बदमाश आधुनिक हथियारों के साथ होटल में पहुंचे। उन्होंने होटल के कर्मचारियों और मेहमानों को धमकाते हुए फिरौती की मांग की। इसके लिए उन्होंने पहले एक पर्ची थमाई। बदमाशों ने जो पर्ची थमाई। उसमें किसी कौशल गैंग की ओर से फिरौती मांगने की बात सामने आ रही है।

इसके बाद में 20 राउंड से अधिक फायरिंग की। इस अंधाधुंध गोलीबारी के बाद बदमाश होटल से फरार हो गए। फायरिंग के दौरान होटल में अफरातफरी मच गई। लेकिन किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। पुलिस ने नाकाबंदी की और आसपास के सभी मार्गों पर चेकिंग शुरू की। इसके अलावा होटल और उसके आसपास के क्षेत्रों में सघन छानबीन की जा रही है।

पुलिस के अधिकारी इस घटना को गंभीरता से ले रहे हैं और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए सभी संभावित ठिकानों पर छापे मारे जा रहे हैं। पुलिस ने स्थानीय जनता से भी सहयोग की अपील की है, ताकि किसी भी संभावित सुराग के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सके। पुलिस की ओर से आरोपियों की तलाश की जा रही है।