18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस भाजपा नेता ने बना लिया नहाती महिला का वीडियो.. फिर महिला ने जो किया नेताजी के साथ

This BJP leader made a video of a bathing woman .. Then what the woman did to Neta ji युवती विवाहित है और उसने भाजपा युवा मोर्चा के एक नेता के खिलाफ रिपोर्ट दी है। युवती ने बताया कि पहचान के चलते आरोपी का उसके घर आना जाना था। मार्च में एक दिन उसे रास्ते में रोककर कर घर छोड़ने का कहकर बाइक पर बिठाकर वह खेत में ले गया। जहां जबरदस्ती करने का प्रयास किया। उसने विरोध किया ताे वह उसे वापस घर छोड़कर चला गया।

less than 1 minute read
Google source verification
BJP mla prahlad lodhi case final, judgment reserved in MPHC

BJP mla prahlad lodhi case final, judgment reserved in MPHC

जयपुर. Bhilwara भीलवाड़ा जिले के एक (BJP Leader) भाजपा नेता के खिलाफ एक युवती ने लगातार कई महीनों तक देह शोषण करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। युवती की शिकायत पर शाहपुरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। भाजपा नेता और युवती दोनो परिचित बताए जा रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि युवती विवाहित है और उसने भाजपा युवा मोर्चा के एक नेता के खिलाफ रिपोर्ट दी है। युवती ने बताया कि पहचान के चलते आरोपी का उसके घर आना जाना था। मार्च में एक दिन उसे रास्ते में रोककर कर घर छोड़ने का कहकर बाइक पर बिठाकर वह खेत में ले गया। जहां जबरदस्ती करने का प्रयास किया। उसने विरोध किया ताे वह उसे वापस घर छोड़कर चला गया।

कुछ समय बाद एक दिन वह घर आया तब वह नहा रही थी। आरोपी ने उसका (Bathing Video) नहाते हुए का वीडियो बना दिया तथा उसके मोबाइल के पीछे लिखे हुए नंबर भी लेकर चला गया। इसके बाद आए दिन उस पर फोन करता तथा संबंध बनाने का दबाव बनाता। सोशल मीडिया पर वीडियाे वायरल करने का धमकी दी तब मजबूर होकर वह उससे मिलने गई। जहां उसने दुष्कर्म किया। बाद में उसे बिजयनगर में एक होटल में तथा कई बार भीलवाड़ा स्थित होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया। वह बच्चों तथा पति को जान से मारने की धमकी देता है। मामला बढ़ा और भाजप नेता की डिमांड और ज्यादा बढ़ने लगी तो तंग होकर युवती ने परिवार को बताया और पुलिस में रिपोर्ट दी। उधर भाजपा नेता के खिलाफ मुकदमा आने पर जिला यूनिट ने उनको बर्खास्त कर दिया है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग