हिमानी डाबी ने भारतीय इंजीनियरिंग सेवा में काम किया, लेकिन अपने बेटियों के करियर को प्राथमिकता देते हुए उन्होंने वीआरएस लिया। उन्होंने अपनी बेटियों को पढ़ाई के दौरान मार्गदर्शन देकर उन्हें टॉपर्स लिस्ट में शामिल कराया।
टीना डाबी, जो 2016 बैच की टॉपर हैं,को हाल ही में राजस्थान के बाड़मेर जिले का कलक्टर नियुक्त किया गया है। उन्होंने जिले के विकास को गति देने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। उनकी बहन रिया डाबी, 2021 बैच की आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में उदयपुर में जिम्मेदारियाँ निभा रही हैं। रिया ने अपने करियर की शुरुआत में ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास कर रही हैं। टीना और रिया डाबी के पिता जसवंत डाबी, बीएसएनएल के सेवानिवृत्त महाप्रबंधक हैं, जिन्होंने अपने बच्चों को हमेशा शिक्षा और करियर की दिशा में प्रेरित किया।
डाबी परिवार के दो दामाद की बात करें तो आईएएस टीना डाबी के पति प्रदीप गवांडे भी आईएएस हैं। हाल ही में जालोर में कलक्टर लगाए गए हैं। वहीं रीया डाबी के आईपीएस पति मनीष कुमार रीया के साथ ही उदयपुर में पोस्टेड हैं। वे साल 2021 बैच के आईपीएस अधिकारी है। उनको पहले महाराष्ट्र कैडर मिला था, लेकिन बाद में आईएएस रीया डाबी से शादी कर उनका कैडर राजस्थान कर दिया गया।
परिवार के सातवें सदस्य की बात की जाए तो वह अभी सिर्फ एक साल का है। उसका नाम निखिल है वह टीना डाबी का बेटा है और पूरे परिवार का लाड़ला है।