scriptमिसाल है यह परिवार, सात सदस्यों में छह अफसर, जिनमें 3 IAS, 1 IPS, 1 IES, और महाप्रबंधक शामिल, सातवां सदस्य एक साल का | This dabi-family-ias-success-story-india is an example, out of seven members, six are officers, including three IAS, one IPS, IES and General Manager, | Patrika News
जयपुर

मिसाल है यह परिवार, सात सदस्यों में छह अफसर, जिनमें 3 IAS, 1 IPS, 1 IES, और महाप्रबंधक शामिल, सातवां सदस्य एक साल का

UPSC Family success story:परिवार के सातवें सदस्य की बात की जाए तो वह अभी सिर्फ एक साल का है। उसका नाम निखिल है वह टीना डाबी का बेटा है और पूरे परिवार का लाड़ला है।

जयपुरOct 01, 2024 / 11:59 am

JAYANT SHARMA

Family Success Story: सक्सेस स्टोरी तो आपने खूब पढ़ी होंगी, आज आपको पूरे परिवार की ही सक्सेस स्टोरी पढ़ाते हैं। शायद यह देश का पहला ही परिवार होगा जिसमें सभी अफसर हैं। परिवार में सात लोग हैं जिनमें एक सदस्य तो अभी एक साल का ही हुआ है। पूरे परिवार ने देश की सबसे कठिन मानी जाने वाली परीक्षाओं में सफलता के झंडे गाड़े हैं। इस परिवार में दो बेटियाँ, टीना और रिया डाबी, आईएएस अधिकारी हैं। जबकि उनकी मां हिमानी डाबी, भी यूपीएएसी परीक्षा पास कर चुकी हैं और आईईएस अफसर रही हैं। बात कर रहे हैं डाबी परिवार की….., जो अपने आप में एक मिसाल है।
हिमानी डाबी ने भारतीय इंजीनियरिंग सेवा में काम किया, लेकिन अपने बेटियों के करियर को प्राथमिकता देते हुए उन्होंने वीआरएस लिया। उन्होंने अपनी बेटियों को पढ़ाई के दौरान मार्गदर्शन देकर उन्हें टॉपर्स लिस्ट में शामिल कराया।
टीना डाबी, जो 2016 बैच की टॉपर हैं,को हाल ही में राजस्थान के बाड़मेर जिले का कलक्टर नियुक्त किया गया है। उन्होंने जिले के विकास को गति देने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। उनकी बहन रिया डाबी, 2021 बैच की आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में उदयपुर में जिम्मेदारियाँ निभा रही हैं। रिया ने अपने करियर की शुरुआत में ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास कर रही हैं। टीना और रिया डाबी के पिता जसवंत डाबी, बीएसएनएल के सेवानिवृत्त महाप्रबंधक हैं, जिन्होंने अपने बच्चों को हमेशा शिक्षा और करियर की दिशा में प्रेरित किया।
डाबी परिवार के दो दामाद की बात करें तो आईएएस टीना डाबी के पति प्रदीप गवांडे भी आईएएस हैं। हाल ही में जालोर में कलक्टर लगाए गए हैं। वहीं रीया डाबी के आईपीएस पति मनीष कुमार रीया के साथ ही उदयपुर में पोस्टेड हैं। वे साल 2021 बैच के आईपीएस अधिकारी है। उनको पहले महाराष्ट्र कैडर मिला था, लेकिन बाद में आईएएस रीया डाबी से शादी कर उनका कैडर राजस्थान कर दिया गया।
परिवार के सातवें सदस्य की बात की जाए तो वह अभी सिर्फ एक साल का है। उसका नाम निखिल है वह टीना डाबी का बेटा है और पूरे परिवार का लाड़ला है।

Hindi News / Jaipur / मिसाल है यह परिवार, सात सदस्यों में छह अफसर, जिनमें 3 IAS, 1 IPS, 1 IES, और महाप्रबंधक शामिल, सातवां सदस्य एक साल का

ट्रेंडिंग वीडियो