10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Organ Donation: राजस्थान का यह जिला अंगदान अभियान में बना सिरमौर, 8000 लोगों ने ली ई-शपथ

India organ donation: प्रदेश स्तर पर अब तक 72,000 से अधिक नागरिक अंगदान की ई-शपथ ले चुके हैं।“अंगदान मृत्यु के बाद भी जीवन देने का संकल्प है, और अगर समाज में बदलाव लाना है तो इसकी शुरुआत स्वयं से करनी होगी।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Jul 31, 2025

Organ Donate

Organ Donate

Organ Donation Campaign: जयपुर। राजस्थान में अंगदान को लेकर चलाए जा रहे ई-शपथ अभियान में हनुमानगढ़ जिले ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। अब तक जिले के 8000 से अधिक नागरिकों ने अंगदान की ई-शपथ लेकर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह जागरूकता प्रशासन की सक्रियता और आमजन की भागीदारी का प्रतीक बन गई है।

हनुमानगढ़ के जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने अभियान में भाग लेते हुए कहा कि “अंगदान मृत्यु के बाद भी जीवन देने का संकल्प है, और अगर समाज में बदलाव लाना है तो इसकी शुरुआत स्वयं से करनी होगी।” उन्होंने बुधवार को एसपी के साथ स्वयं भी शपथ ली, जिसके बाद जिले की रैंकिंग 12वें स्थान से सीधी प्रथम स्थान पर पहुंच गई।

राजकीय मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. कीर्ति शेखावत ने कहा कि “अंगदान केवल एक शपथ नहीं, बल्कि किसी के जीवन की नई उम्मीद है। शपथ लेने वाले कल किसी के लिए देवदूत बन सकते हैं।” उन्होंने कॉलेज स्तर पर अधिक से अधिक लोगों को शपथ लेने के लिए प्रेरित किया।

प्रदेश स्तर पर अब तक 72,000 से अधिक नागरिक अंगदान की ई-शपथ ले चुके हैं। हनुमानगढ़ की यह उपलब्धि प्रशासनिक सजगता और नागरिक चेतना का जीवंत उदाहरण है। जनप्रतिनिधियों, सरकारी कर्मचारियों, अधिकारियों और विद्यार्थियों ने भी इसमें बढ़-चढ़कर भाग लिया।

अगर आप भी इस पुनीत कार्य में सहभागी बनना चाहते हैं, तो https://notto.abdm.gov.in/pledger-login पर जाकर आधार और मोबाइल OTP के माध्यम से ई-शपथ प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं। यह पहल अंगदान को एक सामान्य सामाजिक कर्तव्य के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक सार्थक कदम है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग