
PATRIKA PHOTO
जयपुर। आय से अधिक संपति के मामले में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई की है। कोटपूतली-बहरोड़ जिले की नगरपालिका पावटा-प्रागपुरा के अधिशाषी अधिकारी फतेह सिंह मीणा के 8 ठिकानों पर तड़के छापेमार कार्रवाई की गई। एसीबी के डीजी रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी को ईओ फतेह सिंह मीणा के आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत मिली थी। एसीबी की ओर से गोपनीय सत्यापन में राजकीय सेवा में नियुक्त होने से अब तक 273 प्रतिशत आय से अधिक संपत्ति अर्जित करना सामने आया। फतेह सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का केस दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें
जांच में संदिग्ध अधिकार फतेह सिंह की ओर से जगतपुरा जयपुर में दो लग्जरी फ्लैट करीब 1.30 करोड़ रुपए के खरीदे गए हैं। नीमकाथाना के दीपावास में 1.05 हेक्टेयर भूमि खरीद की गई। अलवर के थानागाजी में अपने परिचित के नाम पर करीब 15 बीघा भूमि खरीद कर फॉर्म हाउस डेवलप कर करीब 80 लाख रुपए बेनामी निवेश किए गए हैं। आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर चल रही कार्रवाई में करोड़ों रुपए की बेनामी संपत्ति में निवेश की जानकारी सामने आई है। एसीबी टीमों को कई अन्य अहम डॉक्यूमेंट भी मिले हैं। जल्द ही टीम सर्च पूरा कर काली कमाई का डिटेल में खुलासा करेगी।
यह भी पढ़ें
एसीबी की एक दर्जन टीमों ने ईओ फतेह सिंह के आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की। एसीबी टीमों की ओर से रेड की कार्रवाई ईओ फतेह सिंह के जयपुर शहर, पावटा, शाहपुरा, कोटपूतली, थानागाजी विराटनगर के विभिन्न ठिकानों व ऑफिसों में की गई। एसीबी टीमों को सर्च के दौरान कई अहम डॉक्यूमेंट भी मिले है।
इन ठिकानों पर रेड..
Updated on:
17 Jun 2025 11:31 am
Published on:
17 Jun 2025 11:27 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
