
PM Modi
Election results Update: जयपुर में पहली बार पीएम मोदी ने रोड शो किया था। तीन सीटों पर पहली बार रोड शो किया था। पीएम मोदी ने एक भी शब्द बोले बिना करीब डेढ घंटे तक का जनता का अभिवादन किया था ओपन जीप में बैठ कर और साथ ही हनुमान जी के मंदिर में दर्शन भी किए थे। इन सीटों पर बीजेपी का हाल कुछ सही नहीं है। शुरुआती रूझान में बीजेपी के प्रत्याशी कांग्रेस के प्रत्याशियों से पीछे चल रहे हैं। इन तीनों सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं, शुरुआती रूझान में।
दरअसल पीएम मोदी ने जयपुर की हवामहल, किशनपोल और आदर्श नगर सीट पर रोड शो किया था। यहां से कांग्रेस ने आदर्श नगर के रफीक खान, किशनपोल से अमीन कागजी और हवामहल से आर आर तिवारी को टिकट दिया था। इनके जवाब में बीजेपी ने आदर्श नगर से पहली बार रवि नैयर, हवामहल से पहली बार बाल मुकुंदाचार्य और किशनपोल से पहली बार चंद्र मनोहर बटवाड़ा को टिकट दिया है। इन तीनों प्रत्याशियों के लिए ही पीएम ने रोड शो किया था।
पीएम के रोड शो को देखने के लिए तो बड़ी संख्या में लोग आए लेकिन शुरुआती रूझान में यह भीड़ वोट में नहीं बदल सकी है। इन सीटों पर सवेरे करीब दस बजे तक भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पीछे रहे। जयपुर के अलावा पीएम मोदी ने प्रदेश भर में दस से ज्यादा सभाएं और रोड शो किए थे। उनमें से कई जगहों पर बीजेपी ने अच्छी बढ़त दर्ज की है और इसी बढ़त को जारी भी रखा है।
Published on:
03 Dec 2023 10:10 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
