
Electric bus
Electric bus News: जयपुर। राजस्थान के लोगों के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई है। राजस्थान के प्रमुख शहरों की सड़कों पर जल्द ही 500 इलेक्ट्रिक बसें दौड़ती नजर आएंगी। विपक्ष के सवाल पर यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने विधानसभा में यह जानकारी दी। बता दें कि भजनलाल सरकार ने अपने पहले पूर्ण बजट में 500 इलेक्ट्रिक बसें चलाने की घोषणा की थी।
यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने शुक्रवार को सदन में कहा कि बजट में 500 इलेक्ट्रिक बसें चलाने की जो घोषणा की है, वे 2024 ही जयपुर और अन्य शहरों की सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी। जयपुर में सेक्टर रोडों के निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपए का प्रावधान है।
उन्होंने कहा कि किसी भी विकास प्राधिकरण, नगर विकास न्यास निकाय और आवासन मंडल की एक इंच जमीन पर भी अतिक्रमण नहीं रहने दिया जाएगा। जमीन से कब्जा हटाकर निकाय उसे अपने कब्जे में लेगा। तथ्यों के साथ शिकायत आएगी तो जांच की जाएगी। बिना तथ्यों के 100 में से 98 शिकायतें आती हैं।
राजस्थान के सात प्रमुख शहरों में इलेक्ट्रिक बस चलेंगे। सबसे ज्यादा 300 बस राजधानी जयपुर में चलेंगी। वहीं, जोधपुर में 70, कोटा में 50, उदयपुर में 35, अजमेर में 30, बीकानेर में 15 और भरतपुर में 15 इलेक्ट्रिक बस दौड़ती नजर आएंगी।
ग्रीन सिटी की दिशा में ले जाने के लिए प्रदेश के सात शहरों में इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी। अच्छी बात ये है कि भजनलाल सरकार के इस कदम से पर्यावरण प्रदूषण काफी हद तक कम होगा। इसके अलावा सार्वजनिक परिवहन की संख्या बढ़ने से लोग इससे सफर करने के लिए आगे आएंगे। सड़कों पर निजी वाहनों की रेलमेल कम होने की स्थिति बनेगी और पेट्रोल-डीजल की भी बचत होगी।
Updated on:
27 Jul 2024 11:41 am
Published on:
27 Jul 2024 11:40 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
