30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Diwali – Dussehra 2024 Date : इस साल दिवाली- दशहरा व अन्य त्योहार 11 दिन पहले देंगे दस्तक, जानें दिन-तारीख

Janmashtami 2024 Date : इस बार अधिकमास नहीं होने से ।। दिन पहले तीज त्योहार आएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Supriya Rani

Jul 06, 2024

Festival 2024 Date and Time : जयपुर शहर में आगामी चार महीने अलग-अलग धर्म और संप्रदाय के लोगों के लिए खास रहेंगे। इस बार 118 दिन का ही देवशयन काल (17 जुलाई से 11 नवंबर) होगा। इस अवधि में भगवान विष्णु क्षीरसागर में विश्राम करेंगे।

अधिकमास नहीं होने से ।। दिन पहले तीज त्योहार आएंगे। अगले सप्ताह से नवंबर तक तीज-त्योहार सहित विभिन्न पर्व भी आएंगे। ऐसे में बाग-बगीचों में रौनक रहने के साथ ही घरों में भी खुशियों का उल्लास छाएगा। ज्योतिषाचार्य पं. दामोदर प्रसाद शर्मा के मुताबिक श्रावण मास की शुरुआत 22 जुलाई से होगी व रक्षाबंधन (19 अगस्त) को समापन होगा।

कल नगर भ्रमण करेंगे भगवान जगन्नाथ

जुलाई


6 से गुप्त नवरात्र शुरू

7 से भगवान जगन्नाथ की स्थयात्रा

15 को भडल्या नवमी

17 को देवशयनी एकादशी और मोहरम

21 जुलाई को गुरुपूर्णिमा

22 को श्रवण मास की शुरुआत

25 को नागपंचमी

31 को कामिका एकादशी व्रत

अगस्त

4 को हरियाली अमावस्या

7 को हरियाली तीज

15 को स्वतंत्रता दिवस

16 को पवित्रा एकादशी

19 को रक्षाबंधन

20 से भाद्रपद मास शुरू

26 को जन्माष्टमी

27 को गोगा नवमी

29 को अजा एकादशी

सितंबर

2 को सोमवती अमावस्या

6 को हरतालिका तीज


7 को गणेश चतुर्थी

14 सितंबर को डोल ग्यारस

17 को अनंत चतुर्दशी

18 से श्राद्ध पक्ष की शुरुआत

अक्टूबर

2 को सर्वपितृ अमावस्या

3 को शारदीय नवरात्र आरंभ

11 को अष्टमी-नवमी

12 को विजयादशमी (दशहरा)

16 को शरद पूर्णिमा

20 को करवा चौथ

29 से धनत्रयोदशी से दीपोत्सव पर्व की शुरुआत

नवंबर

1 को दिवाली

2 को अन्नकूट

3 को भाईदूज

12 नवंबर को देवउठनी एकादशी

यह भी पढ़ें : Good News: इन जिलों को मिलेगी रेल सुविधा, रेल लाइनों का होगा दोहरीकरण तो यहां बनेगा ऑर्बिटल रेल कोरिडोर