
Rajasthan Government Alert, For Ruckus Against CAB : CM Gehlot
जयपुर
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( CM Ashok Gehlot ) के नाम से बने फेसबुक पेज पर धमकी ( threatened ) देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में मुरलीपुरा थाने में आईटी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
यह है पूरा मामला ( jaipur crime news )
पुलिस ( jaipur police ) ने बताया कि जमनापुरी बेनाड रोड मुरलीपुरा निवासी हरिकिशन सैनी ने मामला दर्ज कराया है कि वह फेसबुक पर 'अशोक गहलोत सीएम ऑफ राजस्थान' के नाम से गु्रप चलाता है। 21 दिसम्बर को जुहार अली ने सीएम गहलोत के फेसबुक पेज ( CM Ashok Gehlot facebook Page) से पोस्ट शेयर की थी। पोस्ट थी कि यहां अल्बर्ट हॉल एवं गांधी सर्किल पहुंचकर कल होने जा रहे शांति मार्च का जायजा लिया। इस पोस्ट पर 71 कमेंट हैं। जिसमें लीलाराम शर्मा का कमेंट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान सरकार आपको क्या पसंद है। 1. मौत, 2. कुर्सी, 3. जेल, 4. जीवन। दो दिन का समय है।
दूसरा कमेंट भीम सिंह का था राजस्थान से तेरे को जवाब मिलेगा गहलोत, तेरे को जवाब मिलेगा इटली की। दोनों अपराधिक प्रवृतियों के व्यक्तियों की कमेंट मिलने पर थाने में मामला दर्ज कराया गया। पुलिस ने आईटीएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह खबरें भी पढ़ें...
Published on:
24 Dec 2019 12:24 am

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
