
शाला दर्पण पर लिखने होंगे तीन कोड, समस्याओं का होगा त्वरित समाधान
जयपुर। प्रदेशभर के सरकारी स्कूलों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें किसी भी प्रकार का कोई पत्राचार विभाग से करना है तो उसे वे तुरंत कर सकेंगे। बस इसके लिए उन्हें शाला दर्पण पोर्टल का उपयोग करना होगा। यदि पोर्टल से संबंधित कोई भी समस्या है तो संस्था प्रधान को शाला दर्पण प्रकोष्ठ और माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में पोर्टल पर तीन कोड भरने होंगें। इन कोड को भरने के बाद स्कूलों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी। तुरंत उनकी समस्या का समाधान हो सकेगा। हर स्कूल को यही स्टेप अपनाने होंगे। कार्मिक को स्वयं की कोई समस्या बतानी होगी तो उसे अपना कोड बताना होगा।
स्कूल को अपनी समस्या बताने के लिए शाला दर्पण एनआईसी कोर्ड, यू डाईस कोड और आईएफएमएस कोड जिसमें आॅफिस आईडी होगा बताना होगा। इन कोड के बाद पोर्टल पर स्कूल की समस्या तुरंत पकड़ में आ जाएगी।
कार्मिक से संबंधित समस्या होने पर एम्लॉई आईडी लिखनी होगी। हरेक पत्र में संबंधित संस्था प्रधान के मोबाइल नंबर लिखने होंगे, जिससे संबंधित अधिकारी आवश्यकता होने पर बात कर सकेंगे। इसके साथ ही स्कूल के शाला दर्पण प्रभारी का भी नंबर लिखना होगा।
Published on:
03 Feb 2020 09:57 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
