Jaipur-Agra National Highway: सडक़ दुर्घटनाओं को कम करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार लगातार प्रयासरत हैं। इसी बीच राजस्थान के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई है।
Jaipur-Agra National Highway: जयपुर। सडक़ दुर्घटनाओं को कम करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार लगातार प्रयासरत हैं। इसी बीच राजस्थान के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) जल्द ही जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर तीन फ्लाईओवर बनाएगा। नेशनल हाईवे पर जयपुर जिले में तीन फ्लाईओवर बनने से जाम से निजात मिलेगी।
बता दें कि नेशनल हाईवे पर अक्सर कट के कारण जाम के हालात बने रहते है। साथ ही हादसों का भी अंदेशा बना रहता है। ऐसे में एनएचएआई ने जयपुर-आगरा हाईवे पर तीन फ्लाईओवर बनाने का फैसला लिया है।
जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर जहां फ्लाईओवर बनाने है, उसके लिए जगह चिन्हित की गई। जानकारी के मुताबिक कनोता, बस्सी टी-पॉइंट और बांसखो गेट के पास फ्लाईओवर बनाए जाएंगे। ये जगह जयपुर जिले में आती हैं और जिले में पहचाने गए दुर्घटनाओं के लिए संभावित 88 ब्लैक स्पॉट में से हैं। इन तीनों फ्लाईओवर के निर्माण पर करीब 35—35 करोड़ रुपए की लागत आ सकती है।
हाल ही में जिला कलेक्ट्रेट में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में हुई। जिसमें तीन फ्लाईओवर निर्माण का प्रस्ताव रखा गया। जिसे अब मंजूरी मिल गई है। साथ ही रिंग रोड के पास 52 फीट हनुमान मंदिर के सामने कट को जल्द ही बंद करने पर फिर से सहमति बनी है।