वस्त्रनगरी में तीन और नई डिस्पेंसरी चन्द्रशेखर आजादनगर, तिलकनगर व गायत्रीनगर में खुलेगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने डिस्पेंसरी भवन निर्माण के लिए सवा दो करोड़ रुपए का बजट जारी किया है। वहीं, महात्मा गांधी चिकित्सालय परिसर में प्रस्तावित जिला एरली इंटरवेशन केन्द्र भवन के निर्माण पर 75 लाख रुपए की लागत आएगी।
भीलवाड़ा शहर में चिकित्सा सेवा का विस्तार के लिए राज्य सरकार ने तीन और नई डिस्पेंसरी खोले जाने के प्रस्तावों को मंजूरी दी है। इसके लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने भवन निर्माण के लिए 75-75 लाख रुपए मंजूर किए है। तीनों डिस्पेंसरी भवन के निर्माण के लिए निविदाएं भी विभाग ने जारी कर दी हैं। शहरी क्षेत्र में अभी शास्त्रीनगर, काशीपुरी, बापूनगर, सुभाषनगर तथा उपनगर पुर व सांगानेर में डिस्पेंसरी संचालित हैं।
भवनों का बजट जारी
सहायक अभियन्ता सीपी संचेती ने बताया कि चन्द्रशेखर आजाद नगर में ग्रीड के पास, तिलकनगर में सेक्टर एक के पार्क के पास तथा गायत्रीनगर में नाले के पास डिस्पेंसरी भवन निर्माण को लेकर जमीन आवंटित हुई है। तीनों भवन निर्माण के लिए 75-75 लाख रुपए का बजट मंजूर हुआ है। इसी प्रकार एमलीएच परिसर में मंदबृद्धि एवं मानसिक विकार से ग्रसित बच्चों के लिए जिला एरली इंटरवेशन केन्द्र स्थापित किया जा रहा है। भवन निर्माण के लिए चिकित्सा विभाग ने 75 लाख रुपए का बजट जारी किया है। वहीं, शाहपुरा के खामोर में भी प्राथमिक सामुदायिक भवन का शुक्रवार को लोकार्पण किया गया।