25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update : 24 मार्च तक आंधी, बारिश और ओले, राजस्थान में बना चौथा पश्चिमी विक्षोभ

Weather Update : राजस्थान में लगातार तेजी से मौसम बदल रहा है। यह मौसम एक तरफ भले ही सुहाना लग रहा लेकिन किसानों के लिए आफत बनकर आया है। ओला, बारिश और आंधी इन सभी के जीवन पर बन पड़ी है। एक के बाद एक चौथा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। ऐसे में अब 24 मार्च तक किसानों के लिए मौसम बेरहम है।

2 min read
Google source verification
weather_raj.jpg

Weather Update : राजस्थान में लगातार तेजी से मौसम बदल रहा है। यह मौसम एक तरफ भले ही सुहाना लग रहा लेकिन किसानों के लिए आफत बनकर आया है। ओला, बारिश और आंधी इन सभी के जीवन पर बन पड़ी है। एक के बाद एक चौथा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। ऐसे में अब 24 मार्च तक किसानों के लिए मौसम बेरहम है।

रविवार को जयपुर सहित प्रदेश के कई इलाकों में मौसम के कई रंग देखने को मिले। सुबह कोहरा, दोपहर धूप और शाम होते होते बारिश होना शुरू हो गई। राजधानी क्षेत्र जयपुर, सीकर, दौसा, हिंडौली (बूंदी), अलवर (बहरोड), बाड़मेर सहित कई अन्य स्थानों पर ओलावृष्टि हुई। इसके कारण रजाई एक बार फिर निकल आई है।

यह भी पढ़ें : Weather : 6 लाख रुपए के कर्ज से दबा था किसान, बारिश से फसल खराबा देख दी जान

आगे ऐसा रहेगा मौसम

भारतीय मौसम विभाग जयपुर केंद्र के मुताबिक वायुमंडल के उपरी स्तर पर एक नया पश्चिमी विक्षोभ तथा वायुमंडल के निचले स्तर में पूर्वी राजस्थान के पर परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। इसके कारण 20 मार्च को उदयपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। 23 मार्च से एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके कारण 23-24 मार्च को फिर आंधी, बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है।

यह भी पढ़ें : Weather Update : राजस्थान में बारिश और ओलावृष्टि से लौटी सर्दी, तीन दिन और रहेगा असर, कई जिलों में कोहरा भी छाया

जेटस्ट्रीम के कारण के कारण बदला है मौसम
भारतीय मौसम विभाग के वैज्ञानिक और जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा बताते हैं कि अभी राजस्थान में मौसम का तंत्र बना हुआ है। उसका सबसे प्रमुख कारण पश्चिमी जेटस्ट्रीम है। जेटस्ट्रीम वायुमंडल में 10-12 किलोमीटर ऊंचाई पर बनते हैं। यह सामान्य तौर पर हिमालय के उत्तर इलाके जम्मू कश्मीर में बनते हैं। इस बार यह थोड़ा खसक कर दक्षिण में आ गए हैं। इसके कारण राजस्थान, गुजरात सहित अन्य प्रदेशों में मौसम बदल गया है।