
Govt School and Hospital Timing Change: राजस्थान के सरकारी स्कूलों व अस्पतालों में समय बदलने का समय नजदीक आ रहा है। एक अप्रेल से उपखंड के स्कूलों व अस्पतालों के समय में परिवर्तन किया जाएगा। ग्रीष्मकालीन समय के अनुसार 1 अप्रेल से स्कूलों के समय पर परिवर्तन किया जाएगा।
शिविरा पंचाग के अनुसार, एक अप्रेल से स्कूलों का समय सुबह 7.30 बजे से 1 बजे तक लगेंगे। जबकि दो पारी विद्यालयों का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित है। इसमें प्रत्येक पारी 5.30 घंटे की होगी। 1 अप्रेल से अस्पतालों का ओपीडी समय बदल जाएगा। मेडिकल कॉलेज और सरकारी अस्पतालों में अब ओपीडी सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक संचालित होगी।
साथ ही ग्रामीण इलाकों के सीएचसी/पीएचसी के ओपीडी में भी इसी तरह से बदलाव होना है। ओपीडी के समय में बदलाव को देखते हुए प्रदेश के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। अस्पताल के कार्यवाहक अधीक्षक डॉ सुशील भाटी ने बताया कि हर साल ग्रीष्मकालीन सत्र के तहत ओपीडी समय में बदलाव किया जाता है। मरीज और उनके परिजन आधे घंटे पहले यानी साढ़े सात बजे से रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। इसके लिए सभी काउंटरों को निर्देश दिए गए है।
इससे पहले यह समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक था। वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) का समय भी बदला जाएगा।
Updated on:
30 Mar 2025 03:00 pm
Published on:
30 Mar 2025 02:59 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
