
पुलिस से बचने के लिए साधु का वेश बनाकर काट रहा था फरारी
मारपीट के एक मुकदमे में पिछले 25 साल से फरार चल रहे एक आरोपी को जयपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस से बचने के लिए आरोपी अपने ठिकाने बदलता रहता था। साथ ही वेश बदलकर साधु बनकर घूमता था। ताकि वह पकड़ा नहीं जा सके। पुलिस ने आरोपी को उसके गांव पहाड़िया से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी दुर्गालाल (65) पुत्र बद्रीलाल पहाडिया फागी का रहने वाला हैं। पुलिस टीम के कांस्टेबल बद्रीलाल और शंकरलाल ने फरार पुराने स्थाई वारंटियों के दर्ज शुदा पते पर मालूम किया तो पता चला कि 25 साल से फरार चल रहा दुर्गा लाल पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए अजमेर जिले में साधु का वेश धारण कर फरारी काट रहा हैं। तथा साधु के वेश में ही अपने मकान पर आता हैं। 10 अगस्त को पुलिस को सूचना मिली थी कि दुर्गालाल साधु के वेश में अपने गांव पहाड़िया के पास आया हुआ हैं। इस पर पुलिस टीम ने पहाड़िया के पास से ुसे गिरफ्तार कर लिया।
उधर आमेर थाना पुलिस ने फरार चल रहे स्थाई वारंटी को पकड़ा हैं। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी लालाराम मीणा (47) पुत्र शंकरलाल जयसिंह नगर चंदवाजी का रहने व वाला हैं। आरोपी एक साल से फरार चल रहा था । उधर ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने तीन साल से फरार चल रहे वारंटी नाहिद (28) पुत्र नवाब कुरैशी को गिरफ्तार किया हैं।
Published on:
10 Aug 2021 05:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
