28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Corona Update: राजस्थान में आज 2298 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

Rajasthan Corona Update: आज 12 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत एक्टिव केस घटकर रहे 40880

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Tasneem Khan

Feb 07, 2022

Today 2298 new corona positives were found in Rajasthan

Today 2298 new corona positives were found in Rajasthan

Rajasthan Corona Update:

पिछले कुछ दिनों से राज्य में कोरोना संक्रमण के प्रतिदिन के मामलों में लगातार राहत मिल रही है। आज इसे बड़ी राहत कहा जा सकता है कि कल की तुलना में नए मरीजों की संख्या आधी ही दर्ज की गई है। कल जहां 4509 नए मरीज प्रदेश में मिले थे, आज वहीं यह संख्या 2298 ही रही। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक आज राज्य के 12 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है। वहीं संक्रमण के मामले कम मिलने से एक्टिव केस में भी कमी आई है। 24 घंटों में 7299 मरीज रिकवर हो चुके हैं। अब एक्टिव केस घटकर 40880 रह गए हैं। राज्य में 6 जिले ऐसे हैं, जहां पर आज नए मरीजों की संख्या 10 से भी कम है। ऐसे में अब अन्य जिलों में भी राहत की उम्मीद की जा सकती है।

यहां हुई मौतें
जयपुर में 2, झालावाड़ में 2, सीकर में 2, अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, बीकानेर, कोटा में एक—एक मरीज की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें: पीसीपीएनडीटी में एक साल में सिर्फ 6 डिकोय

यहां इतने मरीज
जयपुर में 403, जोधपुर में 239, अलवर में 123, अजमेर में 87, बांसवाड़ा में 55, बारां में 59, बाड़मेर में 17, भरतपुर में 17, भीलवाड़ा में 105, बीकानेर में 88, बूंदी में 8, चित्तौड़गढ़ में 11, चूरू में 8, दौसा में 7, धौलपुर में 21, डूंगरपुर में 24, श्रीगंगानगर में 92, हनुमानगढ़ में 1, जैसलमेर में 76, जालौर में 2, झालावाड़ 52, झुंझुनूं में 131, करौली में 46, कोटा में 96, नागौर में 70, पाली में 104, प्रतापगढ़ में 18, राजसमंद में 114, सवाईमाधोपुर में 64, सीकर में 14, सिरोही में 96, टोंक में 8, उदयपुर में 42 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

इतने एक्टिव केस
जयपुर में 9676, जोधपुर में 2806, अलवर में 2379, अजमेर में 1638, बांसवाड़ा में 1179, बारां में 642, बाड़मेर में 536, भरतपुर में 920, भीलवाड़ा में 1505, बीकानेर में 841, बूंदी में 346, चित्तौड़गढ़ में 166, चूरू में 692, दौसा में 290, धौलपुर में 488, डूंगरपुर में 1247, श्रीगंगानगर में 1865, हनुमानगढ़ में 755, जैसलमेर में 443, जालौर में 85, झालावाड़ 340, झुंझुनूं में 966, करौली में 228, कोटा में 1473, नागौर में 1074, पाली में 925, प्रतापगढ़ में 830, राजसमंद में 1538, सवाईमाधोपुर में 769, सीकर में 1067, सिरोही में 814, टोंक में 636, उदयपुर में 2053 एक्टिव केस रहे हैं।