
अगले कुछ घंटे में बीजेपी जारी कर सकती है चौथी सूची
जयपुर. Rajasthan BJP Third List : भाजपा बची हुई 76 सीटों पर मंथन करने के लिए शुक्रवार को बैठक करने जा रही है। यह बैठक भाजपा प्रदेश कार्यालय में होगी। कोर कमेटी की इस बैठक में भाजपा पैनल तैयार करेगी। इसके बाद दिल्ली में कोर ग्रुप के चुनिंदा लोगों के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के साथ बैठक होगी। इसी बैठक में हर सीट पर एक-एक नाम फाइनल होंगे। इसके बाद केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से मुहर लगवाई जाएगी।
कोर कमेटी की बैठक से पहले गुरुवार को चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी और वसुंधरा राजे के बीच भी कुछ देर भाजपा प्रदेश कार्यालय में मंथन हुआ है। बैठक में 76 सीटों के अलावा उन सीटों पर भी चर्चा होगी, जहां बगावत हो रही है। बगावत वाली सीटों को भी अलग-अलग श्रेणी में बांट कर भाजपा काम करेगी।
भाजपा दो-तीन दिन में सूची जारी करने पर विचार कर रही है। जो सीटें घोषित हो चुकी हैं, उन पर प्रत्याशी बदलना अब नामुमकिन है।
- प्रल्हाद जोशी, प्रदेश चुनाव प्रभारी
राजस्थान चुनाव के लिए अब तक जारी भाजपा प्रत्याशियों की सूची में कोई बदलाव नहीं होगा। जिन नामों पर केंद्रीय चुनाव समिति की मुहर लग गई है।
- अरुण सिंह, प्रदेश प्रभारी
Updated on:
27 Oct 2023 07:58 am
Published on:
27 Oct 2023 07:49 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
