scriptआज पीएम मोदी की नीति आयोग की बैठक में भाग लेंगे सीएम भजनलाल, फिर कल इस बैठक में होंगे शामिल, रख सकते है राजस्थान के लिए खास मांग | Today CM Bhajanlal will participate in PM Modi's Niti Aayog meeting, what special demand will he put for Rajasthan, then he will participate in this meeting tomorrow | Patrika News
जयपुर

आज पीएम मोदी की नीति आयोग की बैठक में भाग लेंगे सीएम भजनलाल, फिर कल इस बैठक में होंगे शामिल, रख सकते है राजस्थान के लिए खास मांग

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिल्ली दौरे पर हैं। वे दिल्ली स्थित जोधपुर हाउस में ठहरे हुए हैं और राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली विभिन्न अहम बैठकों में भाग लेंगे।

जयपुरMay 24, 2025 / 11:50 am

Manish Chaturvedi

pm modi cm bhajan lal sharma
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिल्ली दौरे पर हैं। वे दिल्ली स्थित जोधपुर हाउस में ठहरे हुए हैं और राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली विभिन्न अहम बैठकों में भाग लेंगे। इस दौरे को विकास योजनाओं और केंद्र के साथ बेहतर तालमेल के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में आयोजित नीति आयोग की दसवीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में भाग लेंगे। इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इसमें देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री, उपराज्यपाल, केंद्रीय मंत्रीगण और नीति आयोग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
इस उच्च स्तरीय बैठक में केंद्र और राज्यों के बीच बेहतर तालमेल, योजनाओं के क्रियान्वयन और नीतियों की दिशा तय करने को लेकर चर्चा होगी। विशेष रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, जल प्रबंधन, बुनियादी ढांचे, महिला सशक्तिकरण, डिजिटल इंडिया, और सतत विकास जैसे अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से इस बैठक में राजस्थान की प्राथमिकताओं, विकास योजनाओं और राज्य की जरूरतों को प्रमुखता से रखा जाएगा। साथ ही वे राज्य को केंद्रीय योजनाओं से अधिक से अधिक लाभ दिलाने के लिए आवश्यक सुझाव और मांगें भी रख सकते हैं।
इस बीच मुख्यमंत्री शर्मा कल दिल्ली में आयोजित होने वाली एक और अहम बैठक में शामिल होंगे। वे “मुख्यमंत्री परिषद” की बैठक में भाग लेंगे। जिसमें राज्यों के बीच समन्वय, केंद्र-राज्य संबंध, वित्तीय सहायता, और नीति-निर्धारण से जुड़े विषयों पर गहन मंथन किया जाएगा।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का दिल्ली दौरे में केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के अधिकारियों और केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात कर सकते हैं। इन मुलाकातों में वे राजस्थान के विकास से जुड़ी परियोजनाओं के लिए आर्थिक सहायता, तकनीकी सहयोग और केंद्र की योजनाओं के त्वरित क्रियान्वयन की दिशा में चर्चा करेंगे।

Hindi News / Jaipur / आज पीएम मोदी की नीति आयोग की बैठक में भाग लेंगे सीएम भजनलाल, फिर कल इस बैठक में होंगे शामिल, रख सकते है राजस्थान के लिए खास मांग

ट्रेंडिंग वीडियो