11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IMD ने राजस्थान के इन 6 जिलों में दे दिया RED ALERT, जयपुर में रहा सीजन का सबसे गर्म दिन, 44.8 डिग्री पहुंचा पारा

IMD RED ALERT: राजधानी में बुधवार को सीजन में पहली बार पारा 44.8 पहुंच गया है। केन्द्र के अनुसार बुधवार को 16 शहरों में दिन का तापमान 44 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर में रहा सीजन का सबसे गर्म दिन (फोटो: पत्रिका)

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है। दिन और रात में गर्म हवाओं ने अस्त-व्यस्त कर दिया है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में और तापमान बढ़ने की आशंका जताई है। मौसम केन्द्र ने इसके लिए गंगानगर, जैसलमेर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, झुंझुनूं में रेड अलर्ट जारी किया है। राजधानी में बुधवार को सीजन में पहली बार पारा 44.8 पहुंच गया है। केन्द्र के अनुसार बुधवार को 16 शहरों में दिन का तापमान 44 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया।

इसके अलावा 9 शहरों में रात का न्यूनतम तापमान 30 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। गंगानगर में सबसे अधिक दिन का तापमान 47.6 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम केन्द्र के अनुसार आगामी 48 घंटों में तापमान में 1-2 डिग्री बढ़ोतरी होने और 23 मई तक बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 45-48 डिग्री, हीटवेव व तीव्र हीटवेव व ऊष्णरात्रि दर्ज होने की प्रबल संभावना है।

धौलपुर में देर रात तेज अंधड़

धौलपुर में बुधवार को करीब 10.30 बजे अचानक तेज आंधी से टिन-टप्पर उड़ गए और पेड़ धराशाही हो गए। एक कांस्टेबल समेत कई लोग घायल हो गए।

यह भी पढ़ें : Rajasthan Weather Today : राजस्थान के इन 2 संभाग में दोपहर बाद अंधड़ संग बारिश की चेतावनी, जानें 21-22-23 मई को कैसा रहेगा मौसम