7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ramgarh Dam: रामगढ़ बांध पर कृत्रिम बारिश का आज अंतिम ऑपरेशन, कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा मौके पर पहुंचे

Ramgarh Dam: रामगढ़ बांध पर ड्रोन के जरिए बारिश का कराने का आज अंतिम दिन है। कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा रामगढ़ बांध पर पहुंच गए हैं। कुछ ही देर में विदेशी कंपनी के इंजीनियर आखिरी बार कृत्रिम बारिश के लिए ड्रोन उड़ाएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Kamal Mishra

Sep 07, 2025

Ramgarh Dam Drone Rain

रामगढ़ बांध पर ड्रोन के जरिए बारिश कराने की कोशिश के दौरान की तस्वीर (फोटो-पत्रिका)

Ramgarh Dam: जयपुर। रामगढ़ बांध में शनिवार सुबह चौथी बार कृत्रिम बारिश के लिए कंपनी की ओर से दो ड्रोन उड़ाए गए। आज रविवार कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीना की मौजूदगी में अंतिम बार क्लाउड सीडिंग की जाएगी। इसके साथ ही पूरा ऑपरेशन समाप्त हो जाएगा। रामगढ़ बांध में चौथी बार की गई क्लाउड सीडिंग में हल्की बूंदा-बांदी दर्ज की गई। आज कृत्रिम बारिश का अंतिम और पांचवा ऑपरेशन है।

जलवायु इंजीनियरिंग कंपनी एक्सल-1 इंक ने अपनी सहयोगी कंपनी जेएनएक्सएआइ के साथ मिलकर शनिवार को दो बार क्लाउड सीडिंग करवाई। यह देश का पहला पायलट प्रोजेक्ट है, जिसमें एआइ तकनीक और स्वदेशी ड्रोन की मदद से क्लाउड सीडिंग की जा रही है। इस दौरान जमवारामगढ़ विधायक महेंद्रपाल मीना और स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।

पहाड़ियों पर हुई बूंदा-बांदी

कंपनी के चीफ क्लाइमेट सॉल्यूशंस अधिकारी शशांक तामन ने बताया कि दोनों ड्रोन सोडियम क्लोराइड लेकर उड़ाए गए। सीडिंग के बाद बांध के आसपास की पहाड़ियों पर हल्की बूंदा-बांदी दर्ज हुई।

कृषि विभाग को सौंपेंगे रिपोर्ट

कंपनी के प्रतिनिधि बांध क्षेत्र की जलवायु, बादलों की स्थिति, नमी और बांध में पानी की राह में आ रही बाधाओं पर विस्तृत रिपोर्ट कृषि विभाग को सौंपेंगे। कृत्रिम बारिश का यह अनुबंध कृषि विभाग से किया गया था। तामन ने बताया कि अनुबंध के तहत पूरा खर्च कंपनी ने वहन किया है, इसमें राज्य सरकार का कोई व्यय नहीं हुआ।