8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज इन इलाकों में होगी बिजली कटौती

जयपुर. रखरखाव कार्यों के चलते राजधानी में सोमवार को भी बिजली कटौती होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
आज इन इलाकों में होगी बिजली कटौती

आज इन इलाकों में होगी बिजली कटौती

राजधानी में सोमवार को बिजली कटौती अलग-अलग फेज में होगी।
सुबह 8 से दोपहर 12 बजे : तोपखाने का रास्ता, चांदपोल बाजार की दुकानें, रामचंद्रजी का मंदिर, पोस्ट ऑफिस, वैशाली नगर क्षेत्र में पश्चिम विहार, वैशाली बी ब्लॉक, पुलिस थाना, निर्माण नगर क्षेत्र में राम मार्ग, मोदी नगर, रेल नगर, पंचशील कॉलोनी, अशोक नगर, पद्मावती कॉलोनी ए व बी, राणीसती नगर।
सुबह 8 से दोपहर 1 बजे : नारायण वाटिका, एकता नगर, शाकम्भरी नगर, अभिनव विहार, आम्रपाली नगर, वैशाली प्राइम, गोविंद नगर, श्याम विहार, रिद्धि नगर के आसपास।
सुबह 8 से दोपहर 2 बजे : ब्रह्मपुरी क्षेत्र में नीलगरों का मोहल्ला, हरिजन बस्ती, चावरिया मार्ग, नाहरगढ़ किले के नीचे व आसपास।
सुबह 9 से दोपहर 1 बजे : मां शाकम्भरी नगर, शांति नगर, मजदूर नगर सहित आसपास का क्षेत्र।
सुबह 9 से दोपहर 2 बजे : चित्रकूट से. 5 व 6, हटवाड़ा सब्जी मंडी, फातिमा कॉलोनी, नारायणपुरी, वेलकम कॉलोनी, अजयमेरु मुखर्जी फार्म, जनकपुरी, कमांडर्स कॉलोनी, फ्रेंड्स कॉलोनी, मोहन नगर, राष्ट्रीय नगर, अनुपम विहार, हरदेव विहार, मोती विहार, अलंकार विहार एवं आसपास।