23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर-मानेसर: टोल टैक्स 1 से 4 प्रतिशत तक बढ़ा, 31 अगस्त को रात्रि 12 बजे से होगा लागू

एनएचएआइ ने राष्ट्रीय राजमार्ग 8 पर हरियाणा के मानेसर से जयपुर के बीच शाहजहांपुर, मनोहरपुर व दौलत पुरा टोल प्लाजा पर दरें बढ़ाई हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
toll tax price increase jaipur to manesar

मनोहरपुर। एनएचएआइ ने राष्ट्रीय राजमार्ग 8 पर हरियाणा के मानेसर से जयपुर के बीच शाहजहांपुर, मनोहरपुर व दौलत पुरा टोल प्लाजा पर दरें बढ़ाई हैं। इससे दिल्ली से जयपुर की यात्रा करने वाले यात्रियों की जेब पर अतिरिक्त भार पड़ेगा। कोविड-19 के दौर में टोल प्लाजा की दरों में वृद्धि करने वाला कदम वाहन चालकों और आम आदमी की जेब पर भारी पड़ेगा। बढ़ी हुई दरें 31 अगस्त को रात्रि 12 बजे बाद से वसूली जाएंगी। कुछ श्रेणी में दरें यथावत हैं जबकि विभिन्न श्रेणियों में 1 से 4 प्रतिशत तक दरें बढ़ाई गई हैं। एक ओर की यात्रा पर कारों पर दरें यथावत हैं। हल्के वाहन पर 5, बसों पर एक ओर टोल में 20 रुपए बढ़े हैं। भारी वाहनों को 25 रुपए अधिक देने होंगे।

मनोहरपुर
वाहन-----नई दर-----नई दर-----पास
(सिंगल)-----(डबल)-----मासिक
कार-जीप-----65-----100-----1965
ट्रक/बस-----230-----345-----6580

दौलतपुरा
कार-जीप-----55-----85-----1650
ट्रक/बस-----195-----290-----5780

शाहजहांपुर
कार-जीप-----135-----205-----4095
ट्रक/बस-----480-----715-----14335

टोल दरें प्रतिवर्ष एक सितंबर को बदलती हैं। एक से 4 प्रतिशत बढ़ी हैं। छोटे पर कम, बड़े वाहनों पर भार अधिक पड़ा है।
इमरान खान, प्रबंधक, मनोहरपुर