
Tomato Price: टमाटर ने तोड़े तेजी के सारे रिकॉर्ड, 170 रुपए किलो पहुंचे दाम
देश भर में टमाटर के खुदरा दाम 100 रुपए किलो के आसपास चल रहे हैं, लेकिन, जयपुर में टमाटर की कीमतों ने तेजी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। खुदरा बाजारों में इसके दाम 160 से 170 रुपए प्रति किलो तक पहुचं गए है। सरकार का कहना है कि कीमत में बढ़ोतरी अस्थायी है और 15 से 30 दिन में कीमत घट जाएगी। वहीं सब्जी कारोबारियों का कहना है कि कीमतों में जल्द कमी आने की संभावना नहीं है। प्रमुख टमाटर उत्पादक इलाकों में टमाटर की फसल खराब होने के कारण आपूर्ति घटी है। मार्च और अप्रेल में ओलों से फसल खराब हुई, उसके बाद कर्नाटक में कीटों का हमला हो गया।
प्याज के दामों में
जयपुर सब्जी थोक विक्रेता संघ, मुहाना टर्मिनल मार्केट के अध्यक्ष राहुल तंवर का कहना है कि यह पहला मौका नहीं है, जब टमाटर के भाव अचानक बढ़े हैं। टमाटर, प्याज और आलू की कीमतों में साल के दौरान सबसे तेज उतार—चढ़ाव होता है। प्याज के दाम अब बढ़ रहे हैं और कोई चकित करने वाली बात नहीं होगी, अगर कुछ हफ्ते में इसकी कीमत नई ऊंचाई पर पहुंच जाए। यही हाल आलू का है। टमाटर कम अवधि में तैयार होने वाली फसल है और विभिन्न इलाकों में साल में कई बार उगाया जाता है। कर्नाटक इसका बड़ा उत्पादक है, उसके बाद मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश और गुजरात हैं। देश के कुल सालाना टमाटर उत्पादन में इन 4 राज्यों की हिस्सेदारी करीब 48 प्रतिशत है।
Published on:
05 Jul 2023 02:54 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
