
जयपुर/तूंगा (देवगांव)।
Tomato Price Hike: इन दिनों पेट्रोल-डीजल से भी महंगा टमाटर मिल रहा है। पिछले सप्ताह तक जो टमाटर 20-25 रुपए किलो मिल रहा था अब उसके भाव 100 से 120 रुपए किलो तक पहुंच गए हैं। वहीं टमाटर के बढ़े भावों ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। तेज बरसात से फसलों को नुकसान होने से टमाटर, अदरक, धनिया, हरी मिर्च और पालक के भावों में काफी इजाफा हुआ है। वहीं लोगों ने बताया कि आम से भी महंगा टमाटर मिल रहा है।
बारिश से फसल तबाह
थोक सब्जी विक्रेता के अनुसार अधिक बरसात के कारण टमाटर की फसल खराब हो गई। ऐसे में मांग की तुलना में उत्पादन कम है। इसके साथ ही बरसात से रास्ते क्षतिग्रस्त होने से भी इसके ट्रांसपोर्ट का खर्चा बढ़ गया है। इसलिए टमाटर के भाव इतने तेज हुए। टमाटर के साथ पालक, अदरक और धनिया के भावों में भी काफी उछाल आया है। जो टमाटर 20-30 रुपए किलो मिल रहा था। उसके भाव 100-120 रुपए किलो तक पहुंच गए है।
हरा धनिया 80 रुपए किलो से 200 रुपए किलो और अदरक के भाव 80-100 रुपए किलो से 280-300 रुपए किलो तक पहुंच गए है। वर्तमान में टमाटर ज्यादातर अन्य प्रदेशों से आता है क्योंकि राजस्थान में टमाटर का सीजन खत्म हो गया है। अन्य सब्जियों के दाम में भी 30 से 35 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। खीरा, ककड़ी व प्याजों की कीमतें बढ़ने से न सिर्फ घरों, बल्कि होटलों में भी थाली से सलाद गायब होने लगा है।
- टमाटर सहित सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी होने से रसोई का बजट पूरी तरह बिगड़ गया है। पहले 100 रुपए में तीन दिन की सब्जी आ जाती थी। अब 150 रुपए में एक दिन की सब्जी आ रही है।
अनिता जांगिड़, गृहिणी
- सब्जियों के दामों में लगातार बढ़ोतरी होने से सब्जी के भाव आसमान छू रहे है। सरकार को चाहिए कि सब्जी की कीमतों पर नियंत्रण किया जाए ताकि प्रत्येक व्यक्ति की थाली से सब्जी गायब नहीं हो ।
- बीना देवी गुप्ता, गृहिणी
- घर में टमाटर का सब्जी में लगभग रोजाना उपयोग होता था लेकिन जब से दामों में बढ़ोतरी हुई है, इसमें कटौती करना पड़ी है। सलाद के अलावा 2 दिन में एक बार टमाटर का सब्जी में प्रयोग कर रहे है।
-राजंती देवी बैरवा, गृहिणी
- पिछले सात दिनों में टमाटर में अचानक हुई बढ़ोतरी से 30 रुपए की जगह सीधा 120 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। जिस कारण रसोई का बजट गड़बड़ा गया है। पिछले दस दिनों से घर में टमाटर की कोई सब्जी नहीं बनी है।
-सुमन देवी शर्मा, गृहिणी
Published on:
03 Jul 2023 03:45 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
