20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसडीओ बोले, लापरवाही बरती तो होगी कार्रवाई

उपखण्ड अधिकारी प्रभातीलाल जाट की अध्यक्षता में शुक्रवार रात अटल सेवा केन्द्र में चौपाल आयोजित हुई।

less than 1 minute read
Google source verification
उपखण्ड अधिकारी प्रभातीलाल जाट की अध्यक्षता में शुक्रवार रात अटल सेवा केन्द्र में चौपाल आयोजित हुई। इसमें एसडीओ ने अधिकारियों से कहा कि समय रहते जनसमस्याओं का निस्तारण नहीं करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। गत तीन फरवरी को पत्रिका में 'जगह-जगह फैली है गंदगीÓ शीर्षक से छपी खबर का जिक्र करते हुए उन्होंने पंचायत सचिव को लताड़ लगाई।

उन्होंने गांव में सफाई कराने व जगह-जगह कचरा पात्र रखवाने के निर्देश दिए। ग्रामीणों की ओर से जलसंकट होने के बारे में बताने पर उन्होंने जलदाय कर्मचारियों को लताड़ लगाते हुए पर्याप्त आपूर्ति करने को कहा। इसके अलावा चरागाह से अतिक्रमण हटाने व सरकारी संस्थाओं के बाहर फैली गंदगी को हटाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामीणों से अधिक से अधिक लाभ उठाने को कहा।

एक घंटे देरी से होगी जलापूर्ति
चौपाल में लोगों ने एसडीओ को बताया कि विभाग की ओर से सुबह पांच बजे जलापूर्ति की जा रही है। इससे बिजली भी बंद कर दी जाती है। जबकि बोर्ड परीक्षाएं सिर पर हैं। इस पर एसडीओ ने जलापूर्ति का समय बदलकर सुबह छह बजे से सात बजे तक करने के निर्देश जलदाय विभाग को दिए।

रोजगार के अवसर पैदा होंगे
एसडीओ ने ऐतिहासिक हरिसागर कुण्ड का निरीक्षण कर जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों को बताया कि कुण्ड का जीर्णोद्धार होने के बाद इसे पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। इससे रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

यज्ञ स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को सराहा
कुण्ड विकास में सहयोग करने का संतों ने भी आश्वासन दिया। इस दौरान सरपंच मुकेश माली, जीएसएस अध्यक्ष श्रवण माली, भारत विकास परिषद अध्यक्ष रूपचन्द आकोदिया, श्रीराम महायज्ञ समिति सदस्य राजेश बल्दवा आदि भी थे।