
टोंक रोड. स्टूडेंट्स को कॅरियर के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से राजस्थान पत्रिका की मीडिया पाटर्नरशिप और ज्ञानविहार यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेश का सबसे बड़ा एजुकेशन फेयर 'पत्रिका एज्यूफेस्ट-2018'का आयोजन 24 से 27 मई तक अम्बेडकर सर्किल स्थित एसएमएस इन्वेस्टमेंट ग्राउंड पर होगा। एज्यूफेस्ट में देश-विदेश की कई नामचीन यूनिवर्सिटीज और एजुकेशनल इंस्टीट्यूट हिस्सा लेंगे। इसमें स्टूडेंट्स और पैरेंट्स कॅरियर के अलावा जॉब से जुड़ी जानकारियां प्राप्त कर सकेंगे। एज्यूफेस्ट में टैक्निकल पाटर्नर विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी, एफएम पाटर्नर 95 एफएम तड़का है।
१५० से अधिक वातानुकूलित स्टॉल्स...
एज्यूफेस्ट में कम्प्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग, मेडिकल, लॉ, मैनेजमेंट, आर्किटे्रक्चर, ज्वैलरी, फैशन डिजाइनिंग, सॉफ्टवेयर, वेब डिजाइनिंग, मास कम्यूनिकेशन, अकाउंट्स, सीए और सीएस से संबंधित कोर्सेज की जानकारी दी जाएगी। विशेषज्ञों की ओर से कॅरियर काउंसलिंग, प्लेसमेंट काउंसलिंग, विदेश शिक्षा काउंसलिंग, वीजा काउंसलिंग और एजुकेशन लोन की उपलब्धता होगी। साथ ही आईएएस, आरएएस, सीए, जेईई, क्लैट, मैट, नीट तथा बैंक पीओ सहित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं और पाठ्यक्रमों के बारे में भी जानकारी मिलेगी। फेयर में १५० से अधिक वातानुकूलित स्टॉल्स और स्पेशल पैवेलियन होंगे। फेयर में डोम पूर्णतया वातानुकुलित रहेंगे। इसी के साथ छात्र-छात्राओं के लिए कई प्रकार की प्रतियोगिताएं, सेमिनार सहित अनेक रोचक गतिविधियां आयोजित की जाएगी।
टैलेंट सर्च परीक्षा में रजिस्टे्रशन जारी...
एज्यूफेस्ट में स्कूल और कॉलेज स्टूडेंट्स समूह में सभी विषयों में रजिस्टे्रशन करा रहे हैं। इसमें २५ मई को फिजिक्स एवं कैमेस्ट्री, २६ को मैथ्य और बायोलॉजी और २७ को जनरल नॉलेज और आईक्यू का ऑब्जेक्टिव पेपर होगा। ये परीक्षा दो समूहों में आयोजित होगी। २५ और २६ मई को होने वाली परीक्षा में पहले समूह में १०वीं कक्षा में आए स्टूडेंट्स और १०वीं कक्षा पास स्टूडेंट्स भाग लेंगे वहीं दूसरे ग्रुप में १२वीं कक्षा में आए स्टूडेंट्स व १२वीं कक्षा पास स्टूडेंट्स शामिल होंगे। इसके अलावा २७ मई को आयोजित होने वाली जनरल नॉलेज और आईक्यू की परीक्षा के पहले समूह में १०वीं से १२वीं तक के स्टूडेंट्स भाग लेंगे। वहीं दूसरे ग्रुप में कॉलेज के स्नातक पढ़ रहे स्टूडेंट्स शामिल होंगे।
अग्रिम होगा रजिस्ट्रेशन...
परीक्षा के लिए छात्र-छात्राओं को अग्रिम रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। टैलेंट सर्च परीक्षा में रजिस्ट्रेशन के लिए स्टूडेंट्स राजस्थान पत्रिका कार्यालय केसरगढ़, जेके लॉन अस्पताल के सामने, जेएलएन मार्ग पर सुबह ११ से शाम छह बजे तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। विद्यालय भी अपनी संस्था के छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन नि:शुल्क करा सकते हैं।
यहां करें संपर्क...
टैलेंट सर्च परीक्षा की अधिक जानकारी एवं रजिस्ट्रेशन के लिए 9799599101, ९८२८५८१३१६ पर सम्पर्क किया जा सकता है। एज्यूफेस्ट से सम्बंधित जानकारी के लिए व पत्रिका एज्यूफेस्ट-२०१८ में स्टॉल बुकिंग व इससे सम्बंधित जानकारी के लिए मो. नं. 9928015903, ९९२८०१५९०१ पर सम्पर्क किया जा सकता है।
Published on:
04 May 2018 12:48 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
