
जयपुर में मां की पेंशन का भुगतान करने के लिए ली रिश्वत, हेरिटेज निगम का वरिष्ठ सहायक गिरफ्तार
जयपुर। राजधानी जयपुर में एसीबी ने हेरिटेज नगर निगम के आदर्श नगर जोन में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। एसीबी की टीम ने आदर्श नगर जोन के वरिष्ठ सहायक मेघराज चावरिया को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी मेघराज चावरिया ने परिवादी की मां की पेंशन का भुगतान करने की एवज में 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। रिश्वत की मांग करने के पर परिवादी ने इसकी शिकायत एसीबी मुख्यालय में कर दी। एसीबी ने रिश्वत की डिमांड होने पर पूरे मामले का सत्यापन कराया। सत्यापन के दौरान मामला सही पाया गया। फिर शिकायत के बाद एसीबी की टीम ने योजना बनाते हुए आज वरिष्ठ सहायक मेघराज चावरिया को आदर्श नगर जोन में 25 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। टीम ने आरोपी वरिष्ठ सहायक मेघराज से रिश्वत की राशि भी बरामद कर ली है। फिलहाल एसीबी की टीम आरोपी से पूछताछ कर इसमें अन्य अधिकारियों के मिलीभगत की भी जानकारी जुटा रही है। वहीं आरोपी मेघराज के घर और दफ्तर पर भी सर्च कर रही है। सर्चिंग के दौरान विभिन्न प्रॉपर्टी के दस्तावेज और बैंक अकाउंट से संबंधित जानकारियां भी एसीबी को मिली है। बहरहाल एसीबी मेघराज से पूछताछ कर इसके अन्य रिकार्डों को खंगालने में जुट गई है।
Published on:
24 Jan 2023 07:32 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
