12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Severe Heatwave: कश्मीर से राजस्थान तक ‘हीट लिस्ट’ में टॉप-20 हॉट स्पॉट…जानें, राजस्थान के कितने शहर गर्मी के रडार पर

पिछले 24 घंटे में उत्तर भारत के 20 शहरों में गर्मी कहर बरपा रही है जिसमें भीषण गर्मी की चपेट में आए राजस्थान के ही 10 प्रमुख शहर भी शामिल हैं। ऐसे में इस बार राजस्थान गर्मी का हॉट डेस्टिनेशन बना हुआ है।

2 min read
Google source verification

राजस्थान के 10 शहरों में हीटवेव, आसमान से बरसी आग,पत्रिका फोटो

पूरा उत्तर भारत आसमान से बरस रही आग से त्रस्त है। जम्मू कश्मीर से लेकर राजस्थान तक कई शहर आसमान से बरसती आग की जद में हैं। पिछले 24 घंटे में उत्तर भारत के 20 शहरों में गर्मी कहर बरपा रही है जिसमें भीषण गर्मी की चपेट में आए राजस्थान के ही 10 प्रमुख शहर भी शामिल हैं। ऐसे में इस बार राजस्थान गर्मी का हॉट डेस्टिनेशन बना हुआ है। देश के उत्तरी भागों में फिलहाल अगले दो तीन दिन और सूर्यदेव का प्रकोप रहने वाला है। मौसम विभाग ने भी अगले तीन दिन तक भीषण लू चलने की आशंका को लेकर कई शहरों में रेड अलर्ट जारी किया है।

श्रीगंगानगर तीसरे दिन भी भट्टी की तरह तपा

राजस्थान में श्रीगंगानगर जिला लगातार तीसरे दिन भी देशभर में सबसे गर्म रहा। बुधवार को जिले का अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस रहा जो देशभर में सर्वाधिक रहा है। श्रीगंगानगर में जून 2018 को अधिकतम तापमान 49.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। वहीं वर्ष 2019 में भी शहर का अधिकतम तापमान 49.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हो चुका है। बीते चार साल में दूसरी बार 8 जून को शहर का अधिकतम तापमान सर्वाधिक 47.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। 9 जून को अधिकतम तापमान 47.3 और 10 जून को 47 .4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।

पांच राज्यों में सूर्यदेव उगल रहे आग

मौसम विभाग की सूचना के अनुसार पिछले 24 घंटे में जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में सूर्यदेव का सर्वाधिक प्रकोप रहा। जम्मू में बुधवार को भीषण गर्मी का असर रहा तो जयपुर शहर ने भी भट्टी की तरह तपन झेली। मौसम विज्ञानियों की मानें तो अगले दो तीन दिन भी उत्तर भारत में हीटवेव का दौर जारी रहने की आशंका है। हालांकि 15 जून से मौसम में बदलाव होने और गर्मी से आंशिक राहत मिलने के आसार हैं।

बीते बुधवार को भीषण गर्मी के ये 20 शहर हॉट स्पॉटअधिकतम तापमान डिग्री सेल्सि. में
श्रीगंगानगर 48.0
बठिंडा 47.6
सिरसा 46.2
झांसी 46.2
फलोदी 45.8
चूरू 45.8
चित्तौड़गढ़ 45.7
वनस्थली 45.2
नारनौल 45.2
दौसा 45.2
कोटा 45.1
बीकानेर 45.1
अदमपुर 44.9
अमृतसर 44.8
हलवारा 44.8
अलवर 44.8
पिलानी 44.7
कानपुर 44.6
जयपुर 44.4
जम्मू 44.4

राजस्थान में मानसून पूर्व बारिश 15 जून से

बंगाल की खाड़ी में सक्रिय चक्रवाती तंत्र के असर से प्रदेश के दक्षिण पश्चिमी इलाकों में 15 जून से मानसून पूर्व बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है। विंड पैटर्न में हो रहे बदलाव से प्रदेश में अगले 48 घंटे में भीषण गर्मी से भी आंशिक राहत मिलने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। वहीं प्रदेश में पश्चिमी मैदानी इलाकों कुछ भागों में 16 जून तक हीटवेव का असर रहने की आशंका है।

यह भी पढ़ें:अब आईसीजेएस अपराधियों की धरपकड़ का बनेगा ब्रहास्त्र… जानें, कैसे रियल टाइम डेटा से बचना मुश्किल