12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gang stars of Rajasthan: राजू ठेहट की मौत के बाद डॉन नंबर वन बनने की होड शुरु, ये पांच गैंग सबसे बड़ी

ऐसे में अगले साल इलेक्शन भी होने हैं और इन इलेक्शन से पहले ही राजस्थान पुलिस राजस्थान से सभी तरह की गैंग का सफाया करने की भी तैयारी मंे है। गैंगस्टर राजू ठेहट की मौत के बाद गैंगस्टर्स के एक नए चेप्टर की शुरुआत हो चुकी है। इन पांच गैंगस्टर्स पर पूरे राजस्थान की पुलिस की नजर है।

3 min read
Google source verification
Raju Tehath राजू ठेहठ के टर्की व चीन की पिस्टल से मारी थी 25 गोलियां

Raju Tehath


जयपुर
गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या के बाद पुलिस ने अब तक एक दर्जन से ज्यादा हत्या आरोपियों और उनके साथियों को अरेस्ट कर लिया है। आनंदपाल की मौत के बाद राजू ठेहट ही राजस्थान का डॉन नंबर वन था लेकिन अब राजू की मौत के बाद डॉन नंबर वन बनने की होड़ तेजी से शुरु हो रही है। बड़े कारोबारियों की हत्या की धमकियां दी जा रही है, रंगदारी मांगी जा रही है। बड़ी गैंग के बदमाश अब कुछ बड़ा कर, सबसे बड़ा करने की तैयारियों में लगे हैं। ऐसे में अगले साल इलेक्शन भी होने हैं और इन इलेक्शन से पहले ही राजस्थान पुलिस राजस्थान से सभी तरह की गैंग का सफाया करने की भी तैयारी मंे है। गैंगस्टर राजू ठेहट की मौत के बाद गैंगस्टर्स के एक नए चेप्टर की शुरुआत हो चुकी है। इन पांच गैंगस्टर्स पर पूरे राजस्थान की पुलिस की नजर है।

क्या आनंदपाल सिंह अभी भी नंबर वन.....
दरअसल आनंदपाल का एनकाउंटर किया जा चुका है, लेकिन माना जा रहा है कि गैंग से ताल्लुक रखने वाले कई बदमाश अभी भी सक्रिय हैं और फिर से गैंग को खड़ा करने की कोशिश में हैं। हांलाकि आनंदपाल सिंह की हत्या के बाद गैंग में कई फाड हो चुके हैं। आनंदपाल का भाई मंजीत अपराध की दुनिया से दूर हो रहा है लेकिन गैंग से ताल्लुक रखने वाले बलवीर बानूडा का बेटा सुभाष बड़े स्तर पर सक्रिय हो रहा है। उसने कई बड़ी गैंग से हाथ मिलाया है, उनमें लॉरेंस का नाम सबसे उपर है।

लॉरेंस विश्नोई गैंग ने नींद उड़ा रखी है पुलिस की...
दूसरी सबसे बड़ी गैंग है लॉरेंस विश्नोई गैंग.....। इस साल गैंग से ताल्लुक रखने वाले चालीस से भी ज्यादा बदमाश और गैंगस्टर प्रदेश की अलग अलग पुलिस पकड चुकी है। यह संख्या सबसे ज्यादा है। लॉरेंस को एनआईए तक अपनी टॉप मोस्ट गैंगस्टर्स की लिस्ट में शामिल कर चुकी है। पंजाब के इस गैंगस्टर का साथी गोल्डी बरार है । भाई अनमोल भी गैंग ऑपरेट कर रहा है और विदेश में हैं। लॉरेंस का अब सबसे एक्टिव गैंगस्टर रोहित गोदारा है, जिसने राजू ठेहट की हत्या की जिम्मेदारी ली है।

मारवाड़ की 007 गैंग ऑपरेट कर रहे राजू और कैलाश मांजू
इस बीच जोधपुर और आसपास के कई जिलों में तेजी से सक्रिय हो रही 007 गैंग ने भी पुलिस की टेंशन बढ़ा रखी हैं । राजू और कैलाश गैंग का, भंवरी देवी हत्याकांड में नामजद आरोपी बिशनाराम विश्नोई की गैंग से गैंगवार चल रही है। ये गैंग जोधपुर और आसपास के जिलों में फायरिंग और रंगदारी के अलावा जमीनों पर कब्जे के अवैध कारोबार में लिप्त बताई जा रही है। सोशल मीडिया पर भी यही गैंग फायरिंग और हथियारों के साथ वीडियो अपलोड कर चर्चाओं में रही है। वहींए राजू मांजूए कैलाश मांजू और बिशनाराम बिश्नोई के अलावा मारवाड़ में राजू फौजी का दबदबा भी बढ़ रहा है।

लादेन गैंग तेजी से विस्तार कर रही, बड़े कारोबारी निशाने पर
उधर इन गैंग्स के अलावा गैंगस्टर विक्रम गुर्जर उर्फ लादेन, जो कि अलवर जिले के पहाड़ी गांव का रहने वाला है। विक्रम उर्फ लादेन ने अपने गैंग का नाम ही लादेन गैंग रखा हुआ है। विक्रम लादेन का कनेक्शन कई गैंगस्टरों के साथ भी है जिसमें लॉरेंस बिश्नोई जैसे खतरनाक गैंगस्टर भी शामिल है। फिलहाल लादेन जेल की सलाखों के पीछे बताया जा रहा है। उसके खिलाफ भी अलवर व अन्य जगहों पर कई दर्जन संगीन अपराधों के केस दर्ज है। उसकी गैंग जेल के बाहर सक्रिय है।

कोटा, हाडौती की ये गैंग भी पुलिस को नहीं लेने दे रही चैन
इन चार गैंग के अलावा हाड़ौती यानी कोटा, बूंदी और बारां जिले। इन इलाके के अपराध जगत में कुख्यात अपराधी शिवराज सिंह की गैंग काफी सक्रिय है। जिन्होंने अपने जानी दुश्मन भानू गैंग को खत्म कर हाड़ोती के अपराध जगत पर कब्जा जमाने के लिए हिस्ट्रीशीटर रणवीर चौधरी की कोटा में श्रीनाथपुरम स्टेडियम के पास गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। भानु गैंग तकरीबन खत्म होने के कगार पर है।