
Rajasthan election 2023 राजस्थान विधानसभा सदस्यों के लिए नामांकन के आखिरी दिन सोमवार को 1579 प्रत्याशियों ने 1974 नामांकन दाखिल किए। इस बार कुल 2658 प्रत्याशियों ने 3436 नामांकन दाखिल कर चुनावी मैदान में ताल ठोकी है, प्रदेश में 1952 के बाद केवल 1990 में ही प्रत्याशियों की संख्या इससे अधिक रही है। इस बार कुल प्रत्याशियों में करीब 10.5 प्रतिशत महिलाएं हैं, तो करीब 15 प्रतिशत प्रत्याशियों ने नामांकन में अपने खिलाफ आपराधिक मामले बताए हैं। उधर, चुनाव कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी और गुरुवार को नामांकन वापसी की आखिरी तारीख है।
नामांकन दाखिल होने की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही सोमवार से बागियों की मान मनुहार का सिलसिला तेज हो गया, जिसके चलते गुरुवार तक कुछ प्रत्याशी अपना नामांकन वापस भी ले सकते हैं। पहले छह दिन में नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों का डेढ गुणा प्रत्याशी सोमवार को आखिरी दिन चुनावी मैदान में सामने आए। इस बीच निर्वाचन विभाग ने राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदाता सूची को अंतिम रूप देने की तैयारी तेज कर दी है, जिसे मंगलवार को जारी किया जाएगा। मंगलवार को ही परीक्षण के बाद खारिज होने वाले नामांकन पत्रों की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी, नामांकन पत्रों के परीक्षण के लिए सोमवार शाम निर्वाचन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान निर्वाचन अधिकारियों को बताया कि अब प्रत्याशियों को नामांकन में किसी तरह के रद्दोबदल या संशोधन की अनुमति नहीं होगी। इस बीच सोमवार देर रात तक नामांकन पत्रों काे ऑनलाइन करने का सिलसिला जारी रहा।
- आदर्श नगर व भीलवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 31 प्रत्याशी
- दूदू व लालसोट विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 4 प्रत्याशी
महिला प्रत्याशियों की संख्या 281
इस बार महिला प्रत्याशियों की संख्या 281 है, जबकि पिछले चुनाव में यह आंकड़ा 189 रहा। इससे पहले महिला प्रत्याशियों की इतनी संख्या नहीं रही।
दागियों की संख्या 389
इस बार दागी प्रत्याशियों की संख्या 389 है, जबकि इलेक्शन वॉच संगठन के अनुसार वर्ष 2018 में 320्, वर्ष 2013 में 224 व वर्ष 2008 में 242 प्रत्याशियों ने शपथ पत्र में अपने आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी दी।
Published on:
07 Nov 2023 09:23 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
